17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रामा,संगीत व एकांकी ने दर्शकों का मन मोहा

बिहारशरीफ : सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय इंगलिश प्रमोशन कार्यक्रम की गुरुवार को शुरुआत हुई. 14 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान ड्रामा, संगीत व नृत्य के साथ-साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का भी […]

बिहारशरीफ : सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय इंगलिश प्रमोशन कार्यक्रम की गुरुवार को शुरुआत हुई. 14 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान ड्रामा, संगीत व नृत्य के साथ-साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.

कार्यक्रम के पहले दिन बच्चों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छठे वर्ग से लेकर 12 वीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए. इस स्लोगन प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी का ज्ञान बढ़ाना है. स्लोगन प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया. नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के बच्चों के बीच स्पेलिंग प्रतियोगिता, तृतीय से पंचम वर्ग के बच्चों के फास्ट रीडिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

इन प्रतियोगिताओं के बाद चौथी कक्षा एवं अष्टम कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एकांकी प्रस्तुत किया गया. यह एकांकी का शीर्षक, सॉल,चाइल्ड लेवर,हॉजाई ऑफ ड्रिकिंग,लड़के एवं लड़कियों में अंतर आदि था. गुलफसा, सानिया, दिवाकर, आर्यन, आइसा, नंदनी राज, नेहा, निधि द्वारा प्रस्तुत एकांकी ने लोगों को मन मोह लिया.

इन प्रतियोगिताओं के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निशांत ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में इस प्रकार की प्रतियोगिता से ज्ञान के साथ-साथ अपने कर्तव्य का भी बोध होता है. वह नीति व अनीति के प्रति भी सोचता है.

विद्यालय के निदेशक खालिम आलम भुट्टो ने कहा कि इस इंगलिश प्रमोट दिवस में आयोजित प्रतियोगिताओं व एकांकी का उद्देश्य बच्चों में कला, ज्ञान को प्रोत्साहित करना और इंगलिश के प्रति रुचि पैदा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें