12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास में बैंकों की भूमिका अहम

शेखपुरा : किसी भी क्षेत्र के बेहतर विकास में बैंकों की भूमिका भी काफी अहम होती है एवं बैंकों से विभिन्न प्रकार की सहायता लेकर आम लोग तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें एक्सिस बैंक के एटीएम के उद्घाटन के दौरान राजद नेता शंभु यादव ने कही. बहरहाल समाहरणालय के समीप स्थित बैंक […]

शेखपुरा : किसी भी क्षेत्र के बेहतर विकास में बैंकों की भूमिका भी काफी अहम होती है एवं बैंकों से विभिन्न प्रकार की सहायता लेकर आम लोग तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें एक्सिस बैंक के एटीएम के उद्घाटन के दौरान राजद नेता शंभु यादव ने कही. बहरहाल समाहरणालय के समीप स्थित बैंक के एटीएम का उद्घाटन राजद नेता द्वारा किया गया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के बेहतर विकास में बैंकों की अहम भूमिका होती है एवं इसकी महत्ता किसी से छिपी हुई नहीं है. बहरहाल मौके पर मौजूद बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंक द्वारा सकारात्मक कदम उठाये जाने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि विगत दिनों ही समाहरणालय के समीप प्रारंभ हुई यह शाखा बिहार की 101 वहीं शाखा है

तथा अब शेखपुरा में उपभोक्ता इस बैंक की एटीएम की भी सुविधा हमेशा हासिल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे देश के इस बैंक की करीब 13 हजार एटीएम तथा तीन हजार से अधिक शाखाएं है. मौके पर उपशाला प्रबंधक सुमित केशरी, हसायक प्रबंधक मुकेश मंगलम, शहबाज अली, कैशियर अवनीश रंजन, जदयू नेता भगवान कुशवाहा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel