शेखपुरा : दीपावली की पूर्व संध्या पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्राओं ने सामाजिक संस्कार की परंपरा दोहराते हुए मंगलवार को इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान संस्थानों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित कर हौसलाफजाई की. इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
गद-गद हुए अभिभावक : शहर के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त संस्कार पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय में सप्तम, अष्टम, नवम एवं दशम कक्षा की छात्राओं ने लोक आस्था का प्रतीक भव्य व आकर्षक रंगोली बनायी. इस प्रतियोगिता में सप्तम कक्षा की छात्राएं प्रथम विजेता रही. वहीं इस प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता अष्टम कक्षा जबकि तृतीय विजेता दशम एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए अष्टम की छात्राओं को सम्मानित किया गया.
रंगोली हमारे सभ्यता की पहचान : समाज और परिवार में रंगोली का महत्व आपसी भाईचारा और सभ्यता का प्रतीक है. मंगलवार को शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ने रंगोली प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा. रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले दसवीं कक्षा की सुप्रिय, काजल, सृष्टि, श्रेया समेत अन्य छात्राओं को प्रथम पुरस्कार, नवमी कक्षा की हुमाम शरूम, मिताली, स्नेहा आदि को द्वितीय एवं अश्टम कक्षा की दीपा, शिवानी अक्षरा, गौरी, शिवानी प्रिया आदि छात्राओं को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित कर प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने छात्राओं को हौसलाफजाई किया.
यूपीएस के बच्चों का जलवा : शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल में भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डायरेक्टर राहुल कुमार ने बच्चों को संबोधित कर हौसला बढ़ाया. इस मौके पर छात्र-छात्रा खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, अस्मिता कुमारी, मनीषा कुमारी, मानसी, श्रुति, शालिनी, राजनंदनी एवं पल्लवी समेत अन्य छात्राएं रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुई.
