18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोरी की दवा बता कर खिलायी गर्भपात की दवा

शेखपुरा : कमजोरी की दवा बता कर गर्भपात की दवा खिला दिये जाने के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से आहत पीडि़ता व शहर के बंगालीपर मुहल्ला निवासी सुरेश प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला […]

शेखपुरा : कमजोरी की दवा बता कर गर्भपात की दवा खिला दिये जाने के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से आहत पीडि़ता व शहर के बंगालीपर मुहल्ला निवासी सुरेश प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि प्रीति की शादी 30 अप्रैल 2015 को समाहरणालय के जनशिकायत कोषांग में कार्यरत क्लर्क व बंगालीपर मुहल्ला निवासी नरूण प्रसाद के पुत्र कनक कुमार के साथ हुई थी, जो भुवनेश्वर में प्राइवेट कम्पनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. पीडि़ता के अनुसार शादी के समय दहेज के रूप में साढ़े ग्यारह लाख रुपये नगदी समेत आभूषण व अन्य तोहफे देते हुए करीब पंद्रह लाख रूपये खर्च किये गये.

परंतु शादी के बाद भी पीड़िता को प्रताड़ित किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया. सामाजिक स्तर से पंचायत बैठाकर मामले को सुलझा लिया एवं विवाहिता अपने पति के साथ भुनेष्वर चली गई. वहां वह गर्भवती हो गई, परंतु इसके बावजूद दो लाख रुपये और दहेज की खातिर उसे वहां भी अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा.

इसी क्रम में दो माह के गर्भ के दौरान उसके पति ने कमजोरी की दवा बताकर उसे गर्भपात की दवा खिला दी. इस घटना के बाद उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पीड़िता अपने पिता के घर शेखपुरा पहुंची तथा महिला थाने में पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुए पति समेत पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें