शेखपुरा : जिला आत्मा स्टाफ एसोसिएशन के तहत चेवाड़ा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ मेहता को जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है. इस बाबत संविदा आधारित कर्मियों की बैठक का आयोजन अमरनाथ मेहता की अध्यक्षता में की गयी. सर्वसम्मति से सचिव पद के लिए रजनीकांत राकेश,
उपसचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, रीचा कुमारी को संयुक्त रूप से संघ संचालक मनोनित किया गया है. बैठक में अमरनाथ को मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेवारी दी गयी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में कृषि योजनाओं को किसानों के लिए ज्यादा हितकारी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. संगठन के जरिये कर्मियों के हितों के साथ सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए
अपनी जिम्मेवारियां भी निभायेगा. आत्मा स्टाफ एसोसिएशन जिला कमेटी के चयन होने के बाद संविदा कर्मियों में हर्ष का माहौल है. अपनी चट्टानी एकता की बदौलत संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर भी बल दिया गया.

