17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हत्याकांड में दो धराये मामले में चाचा व दादा हिरासत में

शेखपुरा : पिछले दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय के 08वीं कक्षा के छात्र को घर के अंदर ही गला दबाकर हत्या कर लाश को शहर के रेलवे गुमटी हसनगंज के पास रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. पुलिस ने सूचना पाकर मृतक छात्र के लाश को बरामद भी कर लिया. लेकिन छात्र के हत्यारे तक […]

शेखपुरा : पिछले दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय के 08वीं कक्षा के छात्र को घर के अंदर ही गला दबाकर हत्या कर लाश को शहर के रेलवे गुमटी हसनगंज के पास रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. पुलिस ने सूचना पाकर मृतक छात्र के लाश को बरामद भी कर लिया. लेकिन छात्र के हत्यारे तक अभी भी पुलिस नहीं पहुंच पायी है.

इस बाबत एसडीपीओ परशुराम सिंह ने बताया कि छात्र हत्याकांड में मृतक छात्र की मां के बयान पर उसके दादा और चाचा को हिरासत में लिया गया है. दोनों के व्यानों में विरोधाभास रहने के चलते पुलिस को सही दिशा हत्यारे तक पहुंचने के लिए नहीं मिल पा रही है.

उन्होंने बताया कि छात्र हत्याकांड की घटना को लेकर मृतक की चाची फरार चल रही है. पुलिस के शक की सुई इस हत्याकांड में उसकी चाची की ओर घूम रही है.
हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि इस हत्याकांड में शामिल हत्यारे को साक्ष्य के साथ दबोच लिया जायेगा. अभी तक इस मामले में ज्यादा हाथ पुलिस की साक्ष्य के तौर पर नहीं लग पाया है. पुलिस बारीकी से हर बिन्दू पर अनुसंधान तो जरूर करती दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें