14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव का असर कोर्ट के कार्यों पर भी

शेखपुरा : जिला प्रशासन के बुरी तरह चुनावी कार्य में व्यस्त रहने का असर न्यायालय के कार्यों पर भी पड़ रहा है. जमानत आवेदन की सुनवाई के दौरान मांगे जाने वाले पुलिस केस डायरी,जख्म प्रतिवेदन समय पर नहीं आ पा रहे हैं. जिला विधिक मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चुनावी व्यस्तता की बात बतायी गयी. […]

शेखपुरा : जिला प्रशासन के बुरी तरह चुनावी कार्य में व्यस्त रहने का असर न्यायालय के कार्यों पर भी पड़ रहा है. जमानत आवेदन की सुनवाई के दौरान मांगे जाने वाले पुलिस केस डायरी,जख्म प्रतिवेदन समय पर नहीं आ पा रहे हैं. जिला विधिक मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चुनावी व्यस्तता की बात बतायी गयी.

जिला जज आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अनुपस्थिति में एडीएम जवाहर लाल सिन्हा,एसपी राजेंद्र कुमार भील,जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार,लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा,सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिन्हा और कई विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

बैठक की जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विपिन कुमार ने बताया कि जिला विधिक मॉनिटरिंग सेल की बैठक में प्रस्तुत किये गये विषयों के क्रियान्वयन पर जिला प्रशासन के अधिकारी ने चुनाव कार्य की व्यस्तता का हवाला दिया, जिस पर आम राय कायम करते हुए चुनाव बाद उन कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का भरोसा दिलाया. बैठक में न्यायालय कार्य के संचालन में दिन-प्रतिदिन के आवश्यकताओं पर चर्चा की गयी. उधर एक दूसरी बैठक में जिला जज ने न्यायालय निगरानी कमेटी के निष्पादन के दौरान पक्षकारों को आने वाली कठिनाई और सुविधा के बारे में चर्चा की गयी. हालांकि निगरानी की इस बैठक में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार या अवहेलना की बात सामने नहीं आयी है. बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सलाह भी दिया तथा सभी लोगों को सुलभ और त्वरित न्याय प्रदान करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें