शेखपुरा : पिछले सात दिनों के अंदर अपराधियों ने चौथी घटना को अंजाम देते हुए जेएनबी के आठवीं कक्षा के छात्र सौरभ को उसके घर से अगवा कर हत्या कर दी. गुरुवार की अहले सुबह घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने दल्लू चौक से पश्चिमी दिशा में रेल की पटरी पर शव को फेंक दिया.
शव के जख्मों से पत्थर से हमला करने के साथ धारदार हथियार से हमला कर बायां हाथ काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना के बाद एस पी राजेंद्र कुमार भील,एसडीपीओ परशुराम सिंंह ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से भी अहम पूछताछ की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि त्योहारों की छुट्टियों में मृतक अपना घर आया हुआ था. मृतक सदर प्रखंड के कामता गांव निवासी व लघु सिंचाई विभाग के सेवानिवृत आदेश पाल रविन्द्र का पौत्र था.
उसके पिता ने भी फांसी लगा कर अपनी जान दे दी थी. पिछले कई सालों से अपनी मां के साथ वह टाउन थाने के सामने अपने पैत्रिक घर में निवास कर रहा था. घटना की सुबह वह अपने दो मंजिले पर सोया था. सुबह करीब चार बजे उसके दादा मॉर्निंग वाक में निकले थे. तभी घर से छात्र के गायब होने की सूचना मिली.
इसी क्रम में खोजबीन के दौरान छात्र का शव रेलवे टै्रक से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के रेल हादसे में मौत का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था. बताया जाता है कि मृतक जेएनबी में मेधावी छात्रों में गिना जाता था. इस हत्या को ग्रामीण पारिवारिक कलह की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं. पुलिस कांड में कई पहलुओं की जांच कर रही है.