11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी कोषांग की हुई बैठक

शेखपुरा : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित कोषांग की सोमवार को पहली बैठक आयोजित की गयी.जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी,शेखपुरा तथा बरबीघा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए जिला सूचना […]

शेखपुरा : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित कोषांग की सोमवार को पहली बैठक आयोजित की गयी.जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी,शेखपुरा तथा बरबीघा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी को जिले के सभी मतदान केंद्र पर आवश्यक बुनियादी सुविधा से लैस करने का निर्देश दिया है. बिजली,रैंप,पेयजल ,शौचालय आदि का काम समय रहते पूरा कर लेने को कहा गया है.

अभी भी कई मतदान केंद्र पर बिजली,पानी आदि उपलब्ध नहीं हो पाया है.सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा भौतिक सत्यापन किये गये मतदान केंद्र का पुन: भौतिक सत्यापन करने को कहा है.

जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदाता की संख्या 1600 से ज्यादा की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भी देने को कहा है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने दीवार पर लिखे गये नारे,संदेश आदि को हटाने का भी निर्देश दिया है.

इस मामले में सभी राजनीतिक दल तथा संबंधित शिक्षण संस्थानों को नोटिस करने को कहा है.

जिलाधिकारी ने पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को संकल्प पत्र देने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन शाखा द्वारा 1.55 लाख संकल्प पत्र तैयार कर विद्यालयों को भेजा जा रहा है. जिसे विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों से भरवा कर पांच सितंबर के बाद वापस करने को कहा गया है.

संकल्प पत्र में छात्र-छात्राओं के माता-पिता के नाम व पता के साथ मोबाइल तथा इ मेल नंबर भी जमा करने को कहा गया है. जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक से जिले में रोज शराब के खपत के बारे में ब्योरा मांगा गया है.

बैठक में मतदाता सूची के अद्यतीकरण तथा इपिक वितरण के काम में भी तेजी लाने को कहा है. इसके अलावा बैठक में सभी कोषांग के नोडल अधिकारी को कार्य तेज करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें