10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओलावृष्टि से भारी क्षति

शेखपुरा : प्रचंड गरमी के बीच रविवार की शाम मूसलाधार बारिश के बीच ओलावृष्टि से लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं इस बारिश ने भीषण लगन में विवाह रस्म में वर एवं वधू पक्ष को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, जबकि किसानों को उनके प्याज फसल में भी भीषण क्षति का सामना करना […]

शेखपुरा : प्रचंड गरमी के बीच रविवार की शाम मूसलाधार बारिश के बीच ओलावृष्टि से लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं इस बारिश ने भीषण लगन में विवाह रस्म में वर एवं वधू पक्ष को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, जबकि किसानों को उनके प्याज फसल में भी भीषण क्षति का सामना करना पड़ा. रविवार को हुई मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. जानकारों की मानें तब रविवार को चेवाड़ा, करंडे, महुयैत, अरियरी एवं शेखपुरा शहर में बारिश के दौरान बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े भी पड़े.

जबकि सदर शेखपुरा प्रखंड के गोसायमढ़ी एवं दुल्लापुर में बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे. जिसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गये. इधर बारिश के बाद शहरी क्षेत्र के सतबिगही समेत अन्य गांवों में कीचड़ से गलियों में आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया. रविवार को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.

* गरमी से मिली राहत
बरबीघा (शेखपुरा) : रविवार की शाम अचानक मौसम के करवट बदलने के कारण लोगों को काफी राहत मिली. तेज आंधी और बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि ने जैसे गरमी में उपर चढ़ते पारे को चुनौती देते हुए नीचे लुढ़कने पर मजबूर कर दिया. तेज आंधियों के फलस्वरूप जहां बाजार में फुटपाथी दुकानदारों और बाजार करने आये सैकड़ों लोग शरण लेने के लिए इधर-उधर भागने से भगदड़ की स्थिति आ गयी.

कई जगहों पर बरात में लगाये गये तंबू के तितर-बितर हो जाने की सूचना है. अचानक आयी इस आंधी के साथ-साथ हुई इस बर्फबारी से भारी जान-माल की क्षति का अनुमान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel