21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप का बंद के दौरान प्रदर्शन

शेखपुरा : विगत दिनों पटना में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आहूत बंद शेखपुरा में पूरी तरह बेअसर रहा. हालांकि इस दौरान दर्जनों की तादाद में सदस्यों ने शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए जम कर नारेबाजी की तथा इस दौरान दुकानों को भी […]

शेखपुरा : विगत दिनों पटना में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आहूत बंद शेखपुरा में पूरी तरह बेअसर रहा. हालांकि इस दौरान दर्जनों की तादाद में सदस्यों ने शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए जम कर नारेबाजी की तथा इस दौरान दुकानों को भी बंद कराने का प्रयास किया गया.
परंतु संख्या काफी कम रहने के कारण दुकानों को बंद कराने में उन्हें सफलता नहीं मिल पायी एवं वे लोग जुलूस की शक्ल में फिर शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करते रहे. इससे पहले विद्यार्थी परिषद् के सदस्य शहर के कॉलेज मोड़ के समीप एकजुट हुए. मौके पर रोहित कुमार की अगुआई में जैकी कुमार,चंदन कुमार,सतपाल कुमार, अंकित,धीरज ,मनोहर,दीपक कुमार समेत अन्य ने कॉलेज मोड़ को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.
इसके पश्चात नारेबाजी करते हुए वे लोग गिरिहिंडा चौक की ओर बढ़ गये. जिसके पश्चात वहां से यातायात बहाल हुआ. तत्पश्चात प्रदर्शनकारी गिरिहिंडा ,बुधौली,माहुरी टोला,कटरा बाजार होते हुए चांदनी चौक पहुंचे एवं नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
बरबीघा में बंद का असर नहीं
बरबीघा.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के आह्वान पर आहूत बिहार बंद का असर बरबीघा में बेअसर रहा.बाजार अन्य दिनों की तरह खुले रहे. आवागमन सामान्य रहा. वाहन मालिक अनहोनी का कयास लगा कर अपनी गाड़ियों को बंद रखा. कहा जाय कि बरबीघा में अभाविप का संगठन कमजोर दिखा. एक भी कार्यकर्ता पर संघ के आह्वान का कोई असर देखने को नहीं मिला. जानकारी हो कि अभाविप का आह्वान पटना में छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में था.
शेखपुरा. पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बंद को विपक्षी दलों ने विफल करार दिया. छात्र समागम के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार,राजद नेता राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेता साकेत सिंह ने बंद को असफल करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें