13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों ने किया हंगामा

शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक आपस में ही भिड़ गये. इस कारण जब रात्रि करीब 10 बजे कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की गयी, तो उग्र भीड़ ने कुर्सियां चलाते हुए पंडाल से बाहर निकल गये. मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे भीड़ को खदेड़ […]

शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक आपस में ही भिड़ गये. इस कारण जब रात्रि करीब 10 बजे कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की गयी, तो उग्र भीड़ ने कुर्सियां चलाते हुए पंडाल से बाहर निकल गये. मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे भीड़ को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया. सूत्रों ने बताया कि दूसरे दिन कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप के गायक सत्येंद्र कुमार सेट्ठी मेघा श्रीवास्तव के अलावे नृत्यांगना जूही ग्रुप सदस्यों के धुन पर लोग झूम रहे थे.

इस दौरान कुछ दर्शक जब खड़े होकर अपने सीटों पर ही झूमने लगे, तो वहां मौजूद अन्य दर्शकों ने विरोध करना प्रारंभ किया. इसी बीच लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और हंगामा करने लगे. एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम को समय से पूर्व ही स्थगित कर दिया गया. कार्यक्रम स्थगित होते ही दर्शक पुन: भड़क गये जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें