11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजो सिंह हत्याकंड में गवाही पूरी

* राजो सिंह के पौत्र व मामले के सूचक सुदर्शन कुमार ने अपनी अधूरी गवाही पूरी कीशेखपुरा : पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता स्व राजो सिंह की हत्या के मामले में गवाही बुधवार को पूरी हो गयी. राजो सिंह के पौत्र व मामले के सूचक सुदर्शन कुमार ने अपनी अधूरी गवाही पूरी की. तीन जुलाई […]

* राजो सिंह के पौत्र व मामले के सूचक सुदर्शन कुमार ने अपनी अधूरी गवाही पूरी की
शेखपुरा : पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता स्व राजो सिंह की हत्या के मामले में गवाही बुधवार को पूरी हो गयी. राजो सिंह के पौत्र व मामले के सूचक सुदर्शन कुमार ने अपनी अधूरी गवाही पूरी की.

तीन जुलाई को अगली सुनवाई पर इस मामले में आरोपित का बयान कलमबद्ध किया जायेगा. तदर्थ न्यायाधीश प्रथम ज्ञानचंद गुप्ता के न्यायालय में सूचक सुदर्शन कुमार की गवाही शुरू हुई. सुदर्शन कुमार को पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उनके पैतृक गांव हथियावां से न्यायालय तक लाया गया.

न्यायालय में आरोपित शंभु यादव और अनिल महतो उपस्थित थे तथा आरोपित कमलेश महतो, बच्चू महतो, पिंटू महतो और राजकुमार अधिवक्ता के द्वारा प्रतिनिधि किये जा रहे थे. प्रतिरक्षण के दौरान बचाव पक्ष ने सूचक पर झूठी गवाही देने और आरोपित को गलत तरीके से फंसाने की बात कही, जिसे सूचक ने नकार दिया.

बचाव पक्ष से 2001 में टाटी पुल नरसंहार के मामले में स्व राजो सिंह और उनके पुत्र सहित पूरे परिवार को नामजद रहने तथा इसी में आरोपित के गवाह और सूचक रहने के कारण राजो सिंह की हत्या में नामजद करने की बात कही. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता स्व राजो सिंह की 9 सितंबर, 2005 को शेखपुरा के कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम में गोली मार की हत्या कर दी गयी थी.

इसी घटना में श्याम किशोर सिंह भी मारे गये थे. इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त के तौर पर अशोक महतो और उसके गैंग के सदस्यों को आरोपित बनाया गया था. सूचक सुदर्शन कुमार इस मामले में 36 वें गवाही के रूप में न्यायालय में गवाही पूरी की थी, लेकिन तब से बचाव पक्ष के प्रतिरक्षण के लिए लंबित था और स्थानीय न्यायालय ने जब गवाही के दरवाजे बंद कर दिये तब सूचक द्वारा पटना उच्च के आदेश पर गवाही दर्ज करायी है. आठ वर्ष पुराने इस मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही समाप्त होने के बाद मामले की गति पकड़ने की संभावना बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें