शेखपुरा : किउल-गया रेलखंड पर सोमवार की सुबह हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. रेल ट्रैक कर्मी की सजगता से यह हादसा टल सका. शेखपुरा काशीचक के बीच रेलवे ट्रैक में दरार होने के कारण रेल हादसे का शिकार हो सकता था. लेकिन, ट्रेक कर्मी ने हावड़ा से गया जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को क्षतिग्रस्त ट्रैक से एक किलोमीटर पहले ही लाल झंडी दिखाकर रोक दिया.
यह भी पढ़ें :बोतल नहीं, केन के बीयर पीने के शौकिन हैं बिहार के चूहे, …जानें क्या है मामला?
यह भी पढ़ें :घर में घुस कर सो रहे किसान की हत्या, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम कर आगजनी, DM-SP को बुलाने की मांग पर अड़े
किउल-गया रेलखंड पर सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था. उस पर रेल ट्रैक कर्मी की नजर पड़ी. वह ट्रेन आने की दिशा में ही दौड़ते हुए आगे बढ़ा और करीब एक किलोमीटर दूर ही लाल झंडी दिखा कर ट्रेन को रोकवा दिया. रेल ट्रैक कर्मी की सजगता से सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया.
यह भी पढ़ें :विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में बिहार की बड़ी जीत, सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रनों से हराया
इसके बाद कर्मियों ने 15 मिनट के अंदर ही ट्रैक की मरम्मत कर रेल परिचालन को चालू कर दिया. इस बाबत शेखपुरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक बृजेश कुमार ने बताया कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की सुबह 8:06 पर नियमित समय में शेखपुरा स्टेशन से रवाना हुई थी. काशीचक के पहले क्षतिग्रस्त ट्रैक के समीप 8:30 बजे पहुंची और पुनः 8:45 बजे रवाना कर दिया गया.