शेखपुरा : नगर क्षेत्र के बाबू राम तालाब मोहल्ला में एक मृतक को तीन दिनों के बाद कफन नसीब हुआ. मृतक राजो ठाकुर का शव घर में पड़ा रहा और उसे फेंकने वाला कोई नहीं था. साथ में मृतक की पत्नी भी शव के साथ बैठी थी. हालांकि राजो के तीन पुत्र हैं. तीनों पुत्र रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर रहता था. घर में वह पत्नी के साथ रहता था. राजो कटरा चौक पर फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना पुस्तैनी रोजगार कर जीवन बसर कर रहा था. बताया जाता है कि जब इस घटना की जानकारी वार्ड पार्षद संगीता देवी को लगी तब वह दलबल के साथ राजो ठाकुर के घर पर पहुंची. उसने राजो ठाकुर के अन्य सगे संबंधी तथा परिजनों को इस संवेदनहीनता के लिए लताड़ भी लगायी.
परिजनों ने बताया कि मृतक के शव को उसके पुत्र के इंतजार में रखा गया है. मृतक की पत्नी भी इस संबंध में असहाय शव के पास लगातार बैठी थी. वार्ड पार्षद ने तुरंत उसके श्राद्धक्रम के लिए कफन व लकड़ी का इंतजाम किया. सरकार द्वारा दिये जाने वाले कबीरत्येष्टि योजना की रुपये दी गयी. वार्ड पार्षद ने अपनी निधि से एक वाहन भी भाड़े पर कर शव को अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट भेज दिया. इस संबंध में वार्ड पार्षद ने बताया कि मृतक का पुत्र भी सीधे गंगा तट सिमरिया पहुंच रहा है. वहीं उसे मुखाग्नि देगा. उसने बताया कि शव को घर में रखे रहने की इस घटना के वह विचलित हो गयी थी. इस संबंध में उसके सभी प्रकार के उपाय करने का प्रयास किया है.
अकेले घर में पति के शव के साथ तीन दिनों से बैठी थी पत्नी
सूचना के बाद वार्ड पार्षद ने की कफन व श्राद्धक्रर्म की व्यवस्था
समस्याओं के समाधान से मजबूत होगा लोकतंत्र: गिरिराज िसंह
दर्जनों प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट हुआ निराकरण
बरबीघा. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. लोकसेवकों का यह दायित्व है कि वह अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का तात्कालिक निदान का प्रयास भी करें.
उक्त बातें नवादा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय लघु मध्यम तथा कुटीर उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को स्थानीय डाक बंगला परिसर में आयोजित जनता दरबार में मौजूद जिला के आला अधिकारियों, सैकड़ों नागरिकों और उपस्थित पत्रकारों के बीच कहीं. गिरिराज सिंह ने स्थानीय नागरिकों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लिखित आवेदनों को स्वीकार करते हुए मौके पर मौजूद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार भील, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार झा, एसडीएम राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मृगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाकांत आदि पदाधिकारियों के द्वारा तात्कालिक निदान का प्रयास किया.
भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में दी गई सूचना के आधार पर पूर्व निर्धारित जनता दरबार में लोगों का हुजूम उमड़ने लगा था. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांव से आने वाले नागरिकों में किसी ने बैंक से प्राप्त ऋण के माफी की गुहार लगाई तो किसी ने बैंक के द्वारा ऋण नहीं देने की शिकायत की.
मनोज कुमार ने क्षेत्र में उद्योग धंधे के विकास की मांग की. वहीं अनिल कुमार के द्वारा सरकार के भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं देने की शिकायत की गई. अशोक सिंह ने उर्वरक की कालाबाजारी का लिखित ज्ञापन सौंपा. मोहन कुमार ने कुटोत गांव में सड़क निर्माण और संतोष प्रसाद ने कुसुंबा गांव में पइन खुदाई तथा जवाहर मांझी ने सामुदायिक भवन तथा संतोष कुमार द्वारा जगदीशपुर गांव में विवाह भवन के निर्माण की मांग की. गिरिराज सिंह ने सभी आवेदनों को स्वीकार कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र निपटाने का आदेश निर्गत किया.
मुख्यमंत्री के सात निश्चय को बताया महत्वपूर्ण: पूर्व जदयू विधायक गजानंद शाही एवं जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी के साथ मौजूद गिरिराज सिंह ने 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए राज्य सरकार के प्रस्तावित मानव श्रृंखला निर्माण के लिए भी जन सहयोग की अपील की गई. केंद्रीय मंत्री ने जनता दरबार में दूरदराज से आए ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कर्मियों आदि से इस प्रस्तावित मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सात निश्चय राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
राजद सुप्रीमो लालू पर ली चुटकी:
केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी के समाप्त करने की घोषणा के संबंध में लालू यादव के एतराज जताया जाने के बाद पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो पर करारी चुटकी ली. गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव को परेशान मानसिकता का व्यक्ति बताते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में अपनी मेहनत की कमाई से तीर्थ यानी हज करने की बात बताई गई है, जोकि सब्सिडी प्राप्त कर सच्चे मुसलमानों के लिए इसे उचित नहीं बताया. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि इस राशि का उपयोग अकलियत समाज के स्त्री शिक्षा पर खर्च करना श्रेयस्कर होगा.
क्षेत्रीय दौरे में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत:
गुरुवार को महावीर चौक स्थित सोलर चरखा केंद्र का मुआयना के पश्चात डाकबंगला में जनता दरबार को संबोधित करने के बाद केंद्रीय लघु उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का काफिला क्षेत्र के दौरे पर भी निकला.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा, पूर्व विधायक गजानंद शाही, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी एवं आला अधिकारियों के साथ यह काफिला प्रखंड के धरसेनी गांव पहुंचा. जहां संदीप भारती के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के हुजूम के द्वारा केंद्रीय मंत्री को फूल माला से लादकर भव्य स्वागत किया गया. वहां सहभोज का भी इंतजाम किया गया.