एंबुलेंस का शीशा तोड़ निकला जख्मी चालक
Advertisement
कोहरे से खाई में गिरी एंबुलेंस, क्षतिग्रस्त
एंबुलेंस का शीशा तोड़ निकला जख्मी चालक शेखपुरा : प्रखंड क्षेत्र के चेबाड़ा बाजार स्थित पश्चिमी टोला के पास मंगलवार की रात्रि मरीज को गंतव्य स्थान पर छोड़ कर वापस लौट रहे एंबुलेंस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घने कोहरे के कारण तीखे टर्निग पर सड़क से नीचे गड्ढे में गिरे एम्बुलेंस का चालक विपिन […]
शेखपुरा : प्रखंड क्षेत्र के चेबाड़ा बाजार स्थित पश्चिमी टोला के पास मंगलवार की रात्रि मरीज को गंतव्य स्थान पर छोड़ कर वापस लौट रहे एंबुलेंस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घने कोहरे के कारण तीखे टर्निग पर सड़क से नीचे गड्ढे में गिरे एम्बुलेंस का चालक विपिन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. एंबुलेंस चालक को जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस संबंध में लोजपा नेता पवन कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में कोहरा अधिक था. जिसके कारण चालक को सामने स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़ सका. वह अपना संतुलन खो बैठे.
जिसके कारण एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि उन्होंने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को घटित हुए लगभग 12 घंटा से अधिक हो गए. अब तक एंबुलेंस का हालचाल लेने के लिए कोई भी प्रशासन अथवा अस्पताल प्रशासन के लोग नहीं पहुंचे जो काफी दुखद है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को चाहिए कि एंबुलेंस को यथाशीघ्र मरम्मत के लिए भेजें अथवा वैकल्पिक व्यवस्था कर कोई अन्य एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए व्यवस्था करें.
ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को अधिक से अधिक एंबुलेंस की सुविधा मिल सके. गंभीर अवस्था में मरीजों को चिकित्सा के लिए जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार बेहतर व्यवस्था किए जाने का दावा करती है. दूसरी तरफ एंबुलेंस जैसी इस तरह कि दुर्घटना घटित हो जाती है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यथाशीघ्र जल्द से जल्द मरीजों के परेशानी को देखते हुए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement