27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा स्थगित करने पर फूटा छात्रों का आक्रोश

आरोप. सेंटर पर पहंुचे छात्र तो नहीं थी कोई तैयारी, महिला कॉलेज व बरबीघा के एसकेआर में हंगामा शेखपुरा : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर लंबे समय से चल रही तैयारी प्रायोगिक परीक्षा के पहले ही दिन पूरी तरह धारासाई हो गयी. शेखपुरा जिला के संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय व बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में […]

आरोप. सेंटर पर पहंुचे छात्र तो नहीं थी कोई तैयारी, महिला कॉलेज व बरबीघा के एसकेआर में हंगामा

शेखपुरा : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर लंबे समय से चल रही तैयारी प्रायोगिक परीक्षा के पहले ही दिन पूरी तरह धारासाई हो गयी. शेखपुरा जिला के संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय व बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में पहले दिन भौतिक की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. इस मौके पर हजारों की तादाद में जुटे परीक्षार्थियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की और परीक्षा केंद्र पर हंगामा मचाया.
मौके पर आक्रोशित परीक्षार्थियों में सुनीता कुमारी, रिंकू कुमारी, संजय कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि परीक्षा के लिए निर्गत किए गए प्रवेश पत्र में 11 जनवरी की पहली पाली में भौतिक की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होना था, लेकिन जब परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तब वहां ना किसी प्रकार की कोई सूचना प्रकाशित की गयी थी और न ही परीक्षा की कोई तैयारी थी. घंटों इंतजार के बाद अचानक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी गई.
कड़ाके की ठंड में दूरदराज से आये परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाना शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया. हंगामे की सूचना पर मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. ताकिउद्दीन और शेखपुरा बीडीओ ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर शिक्षा अधिकारी ने केंद्राधीक्षक की लापरवाही देख जमकर भड़ास निकाली.
वहीं बरबिघा के एसकेआर कॉलेज में तैयारी में भारी कमी को देखते हुए. इस मामले में प्राचार्य से जबाव तलब करते हुए कार्रवाई शुरू किया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निर्धारित परीक्षा की तैयारी के अभाव में स्थगित किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है. गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली में शेखपुरा के संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में होम साइंस व भौतिकी की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी थी,
लेकिन भौतिकी की परीक्षा के लिए जिन एक्सटर्नल और इंटरनल परीक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी. वह परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे थे. इसी कारण अचानक यहां परीक्षा स्थगित कर दिया गया. मौके पर संजय गांधी महिला स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य पार्वती कुमारी ने बताया कि गुरुवार को पहली पाली में आयोजित भौतकी की प्रायोगिक परीक्षा अब 18 जनवरी को ली जायेगी.
विलंब से पहुंचे थे दंडाधिकारी:
गुरुवार को संजय गांधी महिला कॉलेज में जिस ससवहना कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. गुरुवार को इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के तैनात किए गए दंडाधिकारी भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके. इस मौके पर पूछे गए सवाल के जवाब में दंडाधिकारी एजाज फातमी ने बताया कि शहर के चांदनी चौक से महिला कॉलेज के लिए वाहन नहीं मिलने की स्थिति में वह समय से आधे घंटे विलंब पहुंचे. पहले दिन प्रायोगिक परीक्षा में पहुंचे छात्रों को जब परीक्षा स्थगित करने की सूचना मिली तब निराश छात्र-छात्राओं ने हंगामा मचाया, लेकिन किसी प्रकार कॉलेज कर्मी और सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पाया.
मीडिया कर्मी से किया दुर्व्यवहार
जिले के संजय गांधी का स्मारक महिला महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन ही लापरवाही के कारण जहां परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन के कर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार को अंजाम दिया. दरअसल मीडिया कर्मी कॉलेज प्रबंधन द्वारा बहाल किए गए वैसे एक्सटर्नल इंटरनल के नामों की जानकारी लेना चाह रहे थे. जिनके नहीं उपस्थित होने की स्थिति में परीक्षा को स्थगित करना पड़ा. इन सवालों के लेकर भड़के कॉलेज गर्मी मीडिया कर्मियों से उलझ पड़े. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में मीडिया कर्मियों से कॉलेज कर्मी ने दुर्व्यवहार किया. हालांकि इस स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रायास से विवाद थम सका.
परीक्षा स्थगन के बाद एक्सटर्नल बहाल करने की अनुशंसा
जिले में इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए लगभग 13 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसके लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिला मुख्यालय के संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में परीक्षा की तैयारियों पर नजर डालें तो वहां जिस एक्सटर्नल को परीक्षा लेने के लिए चिन्हित किया गया था. उनके लिए शिक्षा विभाग से अनुशंसा ही नहीं ली गई थी. स्थगित की गई परीक्षा एवं परीक्षार्थियों के हंगामे की खबर मिलने पर महिला कॉलेज पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा बरती गई लापरवाही का खुलासा किया. इतना ही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कॉलेज कैंपस में बैठकर प्रायोगिक परीक्षा के लिए एक्सटर्नल एवं इंटरनल परीक्षा अधिकारी चयनित करने के लिए अनुशंसा सुनिश्चित कराई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें