शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के इंदाय मोहल्ले में मध्य रात्रि आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना घटी. इस घटना में पच्चू यादव का पुत्र विवेक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी अवस्था में एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि युवक का फर्द बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को पटना पीएमसीएच रवाना किया गया है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सड़क पर वाहन खड़ी कर अपने चालक से बात कर रहे युवक को कुछ लोगों ने गाली गलौज कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद के दौरान गाली गलौज के विरोध में मारपीट की भी घटना घटी. इसी रंजिश को लेकर असामाजिक तत्वों ने मोहल्ले के अखिलेश कुमार नामक युवक के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान हुए विवाद और झड़प के दौरान दोनों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
मोहल्ले में दो गुटों के बीच हुए इस घटना को लेकर फिलहाल तनाव की स्थिति बतायी जा रही है. इधर, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने टाउन थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए गश्ती दल को विशेष रूप से चौकस कर दिया है. इसके साथ ही घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े विवाद का पता लगा लिया है. जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर जहां प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस मामले में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपित अपने घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं.