28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेशपाल लड़ाते हैं गप, छात्राएं लगाती हैं झाड़ू

झाड़ू लगवाने के खौफ में देर से स्कूल पहुंचती है छात्राएं शेखपुरा : चेवाड़ा बाजार के प्लस टू श्री कृष्ण उच्च विद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को स्कूल में रोजाना झाड़ू लगानी पड़ती है. झाड़ू लगवाने के लिए छात्राओं को फटकार लगाते हैं. विद्यालय में अपने ही शिक्षकों के प्रति छात्राओं में काफी नाराजगी […]

झाड़ू लगवाने के खौफ में देर से स्कूल पहुंचती है छात्राएं

शेखपुरा : चेवाड़ा बाजार के प्लस टू श्री कृष्ण उच्च विद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को स्कूल में रोजाना झाड़ू लगानी पड़ती है. झाड़ू लगवाने के लिए छात्राओं को फटकार लगाते हैं. विद्यालय में अपने ही शिक्षकों के प्रति छात्राओं में काफी नाराजगी है. जानकारों की मानें तो विद्यालय में साफ सफाई और स्कूली कार्यों के लिए विभाग आदेशपाल की तैनाती होती है. इसके बावजूद स्कूली छात्रों से झाड़ू लगवायी जाती है. यहीं कारण है की नहीं चाह कर भी बाजार की प्रतिभावान छात्रा भी विद्यालय लेट से आती है. लेट आने में भी शिक्षकों की फटकार तो पड़ती है, लेकिन झाड़ू लगाने से छात्राएं खुद को बचाना चाहती हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं सीट के कारण समय से पहले आ जाती हैं. जिसका नतीजा है की स्कूल परिसर में झाड़ू लगाना पड़ता है.
नाम नहीं छापने के शर्त स्कूल के दर्जनों छात्रा ने बताया की स्कूल का आदेशपाल अंकल बैठे रहते हैं. खुद आॅफिस में गप्पे लड़ाते हैं और छात्राओं को झाड़ू लगाने के लिए जबरन मजबूर करते हैं. झाड़ू देने से इन्कार करने पर फटकार लगायी जाती है. इतना ही नहीं उपस्थिति कम करने और प्रैक्टिकल में कम नंबर देने की भी चेतावनी दी जाती है. इसी भय से छात्राएं न तो परिजनों से शिकायत कर पाती हैं, और न ही झाड़ू लगाने से इन्कार कर पाती है. छात्राओं ने कहा कि पढ़ाई करने स्कूल में नहा धोकर स्कूल आते हैं, लेकिन स्कूल में झाड़ू लगाने से कपड़े और शरीर गंदे हो जाते हैं. स्कूली छात्राओं ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार से स्कूल की साफ सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है.
क्या कहते हैं एचएम
विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू लगाने का आरोप बेबुनियाद है.शनिवार को सफाई क्लास के लिए छात्राओं को साफ सफाई की जानकारी दी जाती है.
परमानंद सिंह, एचएम, प्लस टू श्री कृष्ण उच्च विद्यालय चेबाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें