22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ आना होगा आगे

बरबीघा (शेखपुरा) : राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी विभाग नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार जैसी समस्याओं से ग्रस्त हैं. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री तथा बिहार केसरी के नाम से विभूषित डॉ श्री कृष्ण सिंह ने निस्वार्थ राजनीति की जो मिसाल कायम कर रखी है. उनके अनुयायियों का यह उत्तर दायित्व बनता है […]

बरबीघा (शेखपुरा) : राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी विभाग नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार जैसी समस्याओं से ग्रस्त हैं. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री तथा बिहार केसरी के नाम से विभूषित डॉ श्री कृष्ण सिंह ने निस्वार्थ राजनीति की जो मिसाल कायम कर रखी है. उनके अनुयायियों का यह उत्तर दायित्व बनता है कि वर्तमान समस्याओं को समाज से निर्मल करने के लिए आगे आकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा.

उक्त बातें न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा आजाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया सिंह बादल ने बुधवार को बिहार केसरी के पैतृक भूमि माउर में दर्जनों समर्थकों और उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहा. कन्हैया सिंह बादल ने बिहार केसरी के ननिहाल तथा नवादा जिले के खनमा गांव में अपने ऊपर हुए कातिलाना हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अत्याचार जैसे मसले पर सामाजिक विरोध किए जाने पर कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला करने की स्थिति भी बन गयी है.
इससे उनके मनोबल को समझा जा सकता है. उन्होंने बिहार केसरी की धरती के निवासियों को क्रांतिकारी रूप में आह्वान करते हुए माउर को उनके जन्म भूमि के रूप में स्वीकार करते हुए समर्थन देने का वादा किया तथा अपने द्वारा छोड़े गये संघर्ष में सहयोग करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें