22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की कंपनी से वसूले जायेंगे पांच करोड़

शेखपुरा : लंबे अंतराल से जिले के परिवहन कार्यालय में हाई सिक्युरिटी नंबर जारी करने का कार्य ठप रखने वाली कंपनी से पांच करोड़ रुपये जुर्माना वसूली करने की कार्रवाई का मामला सामने आया है. यह कार्रवाई जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शुरू किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली के उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट […]

शेखपुरा : लंबे अंतराल से जिले के परिवहन कार्यालय में हाई सिक्युरिटी नंबर जारी करने का कार्य ठप रखने वाली कंपनी से पांच करोड़ रुपये जुर्माना वसूली करने की कार्रवाई का मामला सामने आया है. यह कार्रवाई जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शुरू किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली के उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. जिले में हाई सिक्युरिटी नंबर निर्गत करने की दिशा में कार्रवाई शुरू करने के लिए परिवहन अधिकारी ने यह कठोर कदम उठाया है.

इस कार्रवाई को लेकर जिला परिवहन अधिकारी ने पुष्टि किया है. बताया जाता है कि विभाग से करार किये जाने के बाद भी उक्त कंपनी द्वारा कामकाज ठप रखा गया है. जिले में हाई सिक्युरिटी नंबर के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी को बंद कर दिया गया है. इस दिशा में पहले भी कंपनी को कई बार नोटिस जारी किया गया था. बावजूद एक भी जवाब नहीं देने की स्थिति में विभाग ने उक्त कंपनी से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है कार्रवाई की प्रक्रिया: विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में हाई सिक्युरिटी नंबर जारी करने के लिए सरकार ने दिल्ली के उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंसोर्टियम विथ लिंक प्वाइंट इन्फ्रास्ट्रक्चर मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली की कंपनी से करार किया गया था. उक्त कंपनी के द्वारा 31 मई, 2012 के समझौते के बाद 20 जून, 2012 से परिवहन कार्यालय में सिक्युरिटी नंबर जारी करने की कार्यवाही शुरू किया जानी थी. लेकिन, जिले में ठप इस काम को लेकर परिवहन विभाग ने जब नोटिस जारी की. तब इस दिशा में उक्त कंपनी ने कोई जवाब और जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा. स्थितियों को लेकर परिवहन कार्यालय में आठ जनवरी तक सभी 2029 दिनों तक काम ठप रखने का आरोप प्रथमदृष्टया देखा गया. प्रावधान के मुताबिक प्रतिदिन 25 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से पांच करोड़ सात लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है. जुर्माने की निर्धारित राशि वसूलने की दिशा में परिवहन अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है आरोप
जिले में वाहनों के लिए जरूरी हाई सिक्युरिटी नंबर निर्गत करने की विभागीय प्रक्रिया में कंपनी की लापरवाही से विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. स्थिति पर नजर डालें तो इस दिशा में कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 650 वाहनों के लिए हाई सिक्युरिटी नंबर के लिए आवेदन लिया गया है. पिछले एक माह से कंपनी के द्वारा सॉफ्टवेयर बंद कर दिये जाने की स्थिति में कामकाज ठप है. वहीं कार्यालय सूत्रों की मानें तो कंपनी के द्वारा जिला स्तर पर काम करने वाले कर्मियों के साथ अन्य बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने से यहां स्थिति चरमरा गयी थी.
कंपनी ने नोटिस का नहीं दिया जवाब
परिवहन कार्यालय शेखपुरा में हाई सिक्युरिटी नंबर निर्गत करने की व्यवस्था चरमराने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए अविलंब व्यवस्था बहाल करने की मांग की गयी है. इसके साथ ही इस व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कंपनी ने विभाग द्वारा जारी नोटिस की भी अनदेखी की है. ऐसी परिस्थिति में अब जुर्माने की राशि का आकलन कर कार्रवाई शुरू की गयी है.
एस शेखरम, जिला परिवहन अधिकारी, शेखपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें