24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहरी से लोग घरों में दुबके, परेशानी बढ़ी

ठंड से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें शेखपुरा : पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरे के कारण प्रभावित जनजीवन सुधरने के नाम नहीं ले रहा है. मौसम के बदलते मिजाज के कारण लगातार मौसम का पारा गिरना आबादी के समक्ष चुनौतियां बढ़ा रहा है. कोहरे के कारण सड़क पर लोगों का आवागमन बढ़ती ठंड के वजह […]

ठंड से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें

शेखपुरा : पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरे के कारण प्रभावित जनजीवन सुधरने के नाम नहीं ले रहा है. मौसम के बदलते मिजाज के कारण लगातार मौसम का पारा गिरना आबादी के समक्ष चुनौतियां बढ़ा रहा है. कोहरे के कारण सड़क पर लोगों का आवागमन बढ़ती ठंड के वजह से मानो थम सा गया है. दिन के उजाले में भी वाहन चालकों को घने कोहरे के बीच फाग लाइट जलाकर चलना मजबूरी सी हो गयी है. वाहन में लाइट जलाने के बावजूद भी हादसे की संभावना कम नहीं हो रही है.
ऐसी परिस्थिति में वाहन चलाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण घटनाओं में इजाफे पर अगर नजर डाले तब शेखोपुरसराय प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क मार्ग के डिवाइडर पर ट्रक का चढ़ जाने की घटना हो अथवा अरियरी प्रखंड में मुखिया पति पप्पू चौहान के वाहन का गड्ढे में पलट जाने की घटना ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. वहीं बढ़ते ठंड के कारण बूढ़े से लेकर बच्चे तक सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं.
छह डिग्री रहा न्यूनतम तापमान:
लगातार कोहरे और शीतलहर के बीच मौसम का तापमान गिरता जा रहा है. शुक्रवार के दिन मौसम का तापमान लगभग छह डिग्री तक न्यूनतम देखा गया. कोहरे और पछुआ हवा के कारण ठंड औसत से काफी ज्यादा रही. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की स्थिति में चिकित्सक भी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं.
नगर पर्षद ने की अलाव की व्यवस्था:
शीत लहरी और कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर पर्षद शेखपुरा ने जिला मुख्यालय के चिह्नित 17 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था बहाल किया है. नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के 17 स्थानों में शहर के सभी चौक-चौराहे शामिल है. इसके साथ की जरूरत के मुताबिक सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन रोड, गोल्डन चौक, बुधौली चौक, जमालपुर रोड लक्ष्मी स्थान, वीआईपी रोड, मेहुंस रोड, राम जानकी मंदिर समेत अन्य स्थानों पर गुरुवार की देर शाम से व्यवस्था कर दी गयी है. इसके साथ ही नगर पर्षद के सभी 27 वार्डों में अलाव की व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी पार्षदों को प्रतिवाद 80 केजी लकड़ी उपलब्ध करा दी गयी है. कार्यपालक अधिकारी ने बताया की जरुरत पड़ने पर और वार्डों में व विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था बहाल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें