दो चरणों में आयोजित होंगे कैंप
Advertisement
प्रखंड कार्यालयों में लगेंगे पेंशन के लिए शिविर
दो चरणों में आयोजित होंगे कैंप प्रथम चरण 14 जनवरी तक व दूसरा चरण 27 जनवरी से 14 फरवरी तक कैंप शेखपुरा : जिले में पहले से सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन पाने वालों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर केबल पुराने पेंशन पाने वालों के लिए है. जिन्हें अभी किसी […]
प्रथम चरण 14 जनवरी तक व दूसरा चरण 27 जनवरी से 14 फरवरी तक कैंप
शेखपुरा : जिले में पहले से सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन पाने वालों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर केबल पुराने पेंशन पाने वालों के लिए है. जिन्हें अभी किसी कारण से पेंशन की राशि बैंक खाते में नहीं जा रही है. पहले चरण में यह शिविर शुक्रवार से 14 जनवरी तक प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में लगेगा. दूसरा शिविर 27 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इस शिविर को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी निरंजन कुमार झा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि पूरे अभियान में एक भी पुराने पेंशनभोगी पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड व बैंक खाता से वंचित पेंशनभोगी की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. बैठक में बताया गया कि पहले सभी पेंशन लाभुकों का प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगाकर किया जाना था,
लेकिन सरकार ने नये नियम के तहत सीधे बैंक खाता में राशि दिये जाने से कई के पेंशन की राशि रुक गयी है. सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन दिया जाता है. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि इस शिविर में पुराने पेंशनधारी शिविर में त्रुटियों को दूर करने के लिए अपने साथ पेंशन की स्वीकृति के कागजात, पहचान प्रमाणपत्र लाना होगा. जिस किसी भी पुराने पेंशनभोगी का अभी तक बैंक खाता या आधार नंबर नहीं बना होगा, उन्हें प्रखंड मुख्यालय में बना दिये जायेंगे. प्रखंड मुख्यालय में इस शिविर के दौरान आधार निर्माण की एजेंसी व बैंक अधिकारी भी बैंक खाता खोलने के लिए तैयार मौजूद रहेंगे. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह शिविर नये पेंशन पाने वाले आवेदकों के लिए नहीं है. नये पेंशन पाने वाले आवेदक आरटीपीएस कार्यालय में ही आवेदन जमा करेंगे. जिनकी जांच के बाद पेंशन की स्वीकृति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement