आस्था. यीशु के दर्शन से खिले हजारों श्रद्धालुओं के चेहरे
Advertisement
कैंडल जलाकर मांगी मन्नतें
आस्था. यीशु के दर्शन से खिले हजारों श्रद्धालुओं के चेहरे शेखपुरा : क्रिसमस डे पर सोमवार को अहले सुबह से ही शेखपुरा के मरिया आश्रम कैथोलिक चर्च में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस मौके पर मध्य रात्रि भगवान यीशु की गौशाला में पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में फादर जोश एवं […]
शेखपुरा : क्रिसमस डे पर सोमवार को अहले सुबह से ही शेखपुरा के मरिया आश्रम कैथोलिक चर्च में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस मौके पर मध्य रात्रि भगवान यीशु की गौशाला में पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में फादर जोश एवं अन्य लोगों ने केक काटा. इस मौके पर भव्य आकृति के बनाए गए करीब 20 किलोग्राम के केक काटकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. सुबह होते ही कैथोलिक चर्च के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले का भव्य रूप दिखने लगा.
इस मौके पर ईसाई धर्म में विश्वास रखने वाले से लेकर अन्य मजहब के लोगों ने बड़ी तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. क्रिसमस के मौके पर वहां पहुंचकर लोगों ने पहले गौशाला में भगवान यीशु का दर्शन किया. इसके बाद समाज में अमन-चैन और खुशियों के लिए मन्नतें मांगी. इसके बाद कैथोलिक चर्च में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान यीशु के दर्शन किए और वहां कैंडल जलाकर अपनी मन्नतें मांगी. इस मौके पर बड़ी तादाद में जुटें नन्हे-मुन्हे बच्चे, युवा और महिलाओं से पूरा कैथोलिक चर्च भीड़ में तब्दील हो गया. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने भी कैथोलिक चर्च पहुंचकर भगवान यीशु के दर्शन किए और वहां सुरक्षा हालातों का जायजा भी लिया.
इसके साथ ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार के परिजन भी कैथोलिक चर्च में पहुंचकर जिले के अंदर आपसी सद्भाव के लिए मन्नतें मांगी. क्रिसमस डे पर सोमवार को शहर के इंदाय मोहल्ला स्थित कैथोलिक चर्च में भगवान ईसा मसीह के भव्य प्रतिमा का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं का चेहरा खुशियों से खिल उठा. इस मौके पर जुटे युवा, युवती एवं बुजुर्गों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. और एक दूसरे को चॉकलेट एवं केक देकर मुंह मीठा कराया.
इस मौके पर पुराने गिले-शिकवे को भूलकर सभी श्रद्धालु भाईचारगी के लिए एक-दूसरे के गले भी मिले. क्रिसमस डे के मौके पर जुटे श्रद्धालुओं को ईसा मसीह के जीवन और ईसाई धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराते हुए फादर जोश ने युवाओं को कहा कि चर्च के अंदर अमन और शांति के साथ मुरादों को लेकर पूजा अर्चना की जाती है. यहां पहुंचते ही खुशियां और सुकून से चेहरे खिल उठते हैं.प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को कैथोलिक चर्च में हर्षोल्लास के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्रिसमस मनाया गया.
इस मौके पर एसपी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में वहां महिला एवं पुरुष सुरक्षा कर्मियों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती देखी गई. इस दरमियान बड़ी तादाद में जुटे श्रद्धालु सांप्रदायिक एकता के प्रतीक भी बने रहे.
मेले में बच्चों ने खूब की मस्ती:-
क्रिसमस के मौके पर आयोजित मेले में बच्चों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के व्यंजनों का खूब लुफ्त उठाया. इस मौके पर केक दुकानों में जमकर बिक्री हुई. जबकि बच्चों और महिलाओं ने चार्ट एवं समोसे की दुकानों पर भी जमे रहे. मेले में बच्चों ने अपने अभिभावको के साथ कैथोलिक चर्च की सजावट से भी खूब मनोरंजन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement