24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहने को आदर्श थाना काम चौंकाने वाले

हरनौत थाने को थानाध्यक्ष नहीं मुंशी कर रहे हैंडिल हरनौत : कहने को यह आदर्श थाना है. कारनामे यहां के चौंकाने वाले हैं. थाने को थानाध्यक्ष कम मुंशी ज्यादा हैंडिल कर रहे हैं. यहां के मुंशी थाने से बाइक छोड़ने के एवज में वसूली करते हैं. पूर्ण शराबबंदी की सरकारी घोषणा से यह आदर्श थाना […]

हरनौत थाने को थानाध्यक्ष नहीं मुंशी कर रहे हैंडिल

हरनौत : कहने को यह आदर्श थाना है. कारनामे यहां के चौंकाने वाले हैं. थाने को थानाध्यक्ष कम मुंशी ज्यादा हैंडिल कर रहे हैं. यहां के मुंशी थाने से बाइक छोड़ने के एवज में वसूली करते हैं. पूर्ण शराबबंदी की सरकारी घोषणा से यह आदर्श थाना वास्ता नहीं रखता है. यकीन न हो तो कभी थाना क्षेत्र का भ्रमण कर के देख लें. हरेक क्षेत्र में शराब की खाली बोतलें व देसी शराब की खाली पाउच फेंकी हुई मिलेगी. थाना क्षेत्र में शराब का व्यापार जोरों पर है. नये वर्ष की तैयारी को लेकर शराब माफियाओं ने बड़ी तैयारियां कर रखी है. जानकारों की मानें तो इस गोरखधंधे में कई दर्जन लोग जुड़े हुए हैं. जो देसी-विदेशी शराब की होम डिलिवरी करते हैं.
एक स्थानीय निवासी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस मामले में पुलिसकर्मी भी मिले हुए रहते हैं. पुलिस के सहयोग के कारण ही शराब माफिया कमर में शराब लेकर ग्राहक को डिलिवरी कर देते हैं. अब तो शराब की खाली पाउच खुलेआम बीच सड़क पर ही मिलने लगी है. शनिवार की सुबह बाजार के अति व्यस्त माने जाने वाले गोनावां रोड में कई जगहों पर झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से निर्मित देसी शराब की खाली पॉलीथिन देखी जाती है. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रउदय कुमार ने बताया कि शराबबंदी पुलिसकर्मियों के कारण ही सफल नहीं हो रही है. स्थानीय थाना पुलिस इस मामले में विशेष कुछ भी करने से कतराती है. यहां बतादें कि पिछले दिनों स्थानीय थाने मुंशी द्वारा बाइक छुड़ाने के एवज में एक युवक से रुपये की वसूली की थी.
इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा नालंदा के पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी स्वीकारा कि निश्चित ही शराब का प्रयोग कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. हालांकि वह कुछ लोग कौन हैं, इसकी जानकारी थानाध्यक्ष के पास नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान कुछ शराब तस्कर पुलिस को देख कर भागे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें