विरोध. बिहार बंद का शेखपुरा में रहा व्यापक असर, बंद समर्थकों ने शेखपुरा में रोकी ट्रेन
Advertisement
नयी खनन नीति को ले सड़क पर उतरा राजद
विरोध. बिहार बंद का शेखपुरा में रहा व्यापक असर, बंद समर्थकों ने शेखपुरा में रोकी ट्रेन बरबीघा में राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर जताया विरोध शेखपुरा : राज्य में नयी खनन नीति के खिलाफ पूर्व निर्धारित राजद का बंद गुरुवार को उस वक्त भी पूरीतरह सफल दिखा जब पूर्व संध्या पर विभाग नयी खनन नीति […]
बरबीघा में राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर जताया विरोध
शेखपुरा : राज्य में नयी खनन नीति के खिलाफ पूर्व निर्धारित राजद का बंद गुरुवार को उस वक्त भी पूरीतरह सफल दिखा जब पूर्व संध्या पर विभाग नयी खनन नीति के पुराने नियमों को ही लागू रहने का एलान कर दिया. अहले सुबह शेखपुरा के इंदाय मोहल्ले पर स्थित राजद कार्यालय से पार्टी नेताओं का जत्था स्टेशनरोड होते हुए पटेल चौक, कटरा बाजार, चांदनी चौक, बाइपास ,तीन मुहानी होकर गिरिहिंडा पहुंचे और वहांकारोबार बंद रखने का आह्वान किया.
इस मौके पर बंद समर्थकों ने शेखपुरा बाइपास तीन मोहानी एवंकॉलेज मोड़ के समीप सड़क मार्ग को भी घंटों बाधित रखा. जबकि राजद के कुछ समर्थक शेखपुरा रेलवेस्टेशन पहुंचकर किऊल से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक कर जमकर नारेबाजी की. राजद के राष्ट्रीय
परिषद सदस्य विजय सम्राट के नेतृत्व में गुरुवार को गिट्टी बालू के सवाल पर बंद को लेकर बड़ीतादाद में जुटे समर्थकों में काफी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान राजद रथ के साथ सैकड़ों बाइक सवार व पैदल राजद नेताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए पसीना बहाया.
इस मौके पर सम्राट के अलावा जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, राम नरेश प्रसाद, पार्टी नेता नागमणि राय, शंभू यादव, रवि दादा, रंजन कुमार, राजेंद्र यादव, अजय यादव, पूर्व पार्षद दिनेश कुमार, मो. शफीक, पार्षद चंद्रबली पासवान, राम गुलाम यादव समेत बड़ी तादाद में पार्टी नेता सड़क पर उतरे. बाजार बंद के दौरान शेखपुरा में सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहा. सुबह से ही शेखपुरा से राजधानी पटना जाने वाली यात्री बसें बृहस्पतिवार को पूरी तरह ठप रही. वहां सड़कों पर आवागमन के लिए यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बाजार बंद के आह्वान पर शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बंद रहने के कारण कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा. जबकि बाजार में भी सन्नाटा की स्थिति उत्पन्न रही. इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर राजद नेताओं ने नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय सम्राट जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि राज्य सरकार खनन नीतियों में पारदर्शिता लाने के लिए ई चालान की व्यवस्था की है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से भी चालान पर पाबंदी लगा कर जरूरतमंदों को निर्माण के लिए पत्थर औरबालू की आपूर्ति से वंचित किया जा रहा है.
नेताओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने जिले के अंदर मजदूर और व्यवसायिक वर्गों पर सीधा आर्थिक थौप दिया है. नेताओं ने कहा कि राजद का बिहार बंद गिट्टीबालू की आपूर्ति बहाल करने के लिए संघर्षों की अंगड़ाई है, अगर सरकार का यही हठधर्मिता जारी रही तबनिश्चित तौर पर आने वाले समय में आंदोलन का सिलसिला जारी रहेगा. इस मौके पर राजद समर्थकों ने बंदके दौरान इसी तरह की विधि व्यवस्था ना बिगड़ सके .इसको लेकर शांति पूर्वक बंद का आह्वान किया. बंदमें जन सहयोग के लिए नेताओं ने करोबारियों का आभार भी प्रकट किया.राजद नेताओं ने रोकी ट्रेन.बालू गिट्टी के सवाल पर राजद के बंद के दौरान किऊल- गया रेलखंड में शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनपरिचालन को विभाजित किया. इस मौके पर पार्टी नेता संजय यादव, मो. शकील, जगदीश यादव, मुरारी प्रसादसमेत अन्य लोगों ने रेल परिचालन को बाधित किया. इस मौके पर राजद नेताओं ने रेलखंड पर क्यूल सेगया की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक कर नारेबाजी की. गिट्टी बालू आपूर्ति पर रोक को लेकर नेताओंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बरबीघा. गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल का बिहार बंद आधे दिन तक काफी प्रभावशाली रहा. फलसब्जी दवा एवं नर्सिंग होम एवं सरकारी कार्यालयों को छोड़कर शेष सभी दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे.सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला क्षेत्र यातायात रहा. जिसके फलस्वरुप आसपास के क्षेत्रों से विशेष
पारिवारिक और सामाजिक कार्यों के लिए यात्रा के उद्देश्य से आए यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. राजद नेताओं एवं दर्जनों समर्थकों द्वारा विभिन्न रूपों में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जुलूस निकालकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जनता से बंदी में सहयोग की अपील करते रहे. इस मौके पर पार्टी नेताओं में कमलेश पासवान, अजीत यादव आदि युवा नेताओं के द्वारा सुबह से ही टोलियां बनाकर अपने समर्थकों के साथ जहां बाजार बंद कराया गया. इस दौरान राजद समर्थकों ने बरबीघा सरमेरा रोड के गंगटी मोड़ के समीप बड़ी संख्या में टायरों में आग लगाकर विरोध प्रकट किया.जिसके कारण सड़क मार्ग पर आवागमन ठप रहा. वहीं श्रीकृष्ण सिंह चौक, लाला बाबू चौक, केवटी मोड़, महावीर चौक ,गौशाला रोड, गोपालबाद बस स्टैंड आदि मुख्य स्थलों पर छोटे बड़े वाहनों के खुलने पर रोक लगाते हुए यातायात को बाधित कर दिया गया. विपक्षियों ने बंद को बताया असफलराजद समर्थित गुरुवार को बिहार बंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं द्वारा इसे असफल बताते हुए राजद सुप्रीमो के हताश मानसिकता का प्रतीक बताया. महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. पूनमशर्मा ने भी कहा कि 15 वर्षों के जंगलराज से डरी हुई जनता एक बार फिर से राजद के इस बिहारबंद के दौरान पार्टी के समर्थकों द्वारा किए गए अमानवीय और अलोकतांत्रिक रवैया से डरी हुई है जिसकापरिणाम समय आने पर जनता के द्वारा दिया जाएगा. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव प्रभाकर ने कहा कि सत्ता से हटाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जबरदस्त जीत ने आने वाले लोकसभा और बिहार विधानसभा की भी रूपरेखातय कर दी है.
ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद यादव एवं उनके समर्थक निराश और हताश हैं. जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद ने भी बंद को पूरी तरह से असफल बताते हुए इसे हताश और निराश मानसिकता का प्रतीक बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement