विरोध. राजद नेताओं ने कहा, विकास पर ग्रहण लगा रही नीतीश सरकार
Advertisement
बालू-गिट्टी को लेकर आंदोलन का शंखनाद
विरोध. राजद नेताओं ने कहा, विकास पर ग्रहण लगा रही नीतीश सरकार शेखपुरा : राज्य में नयी खनन नीति के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर मंगलवार को शेखपुरा में राजद ने एक दिवसीय धरना के साथ आंदोलन का शंखनाद कर दिया. मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरने के मौके पर […]
शेखपुरा : राज्य में नयी खनन नीति के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर मंगलवार को शेखपुरा में राजद ने एक दिवसीय धरना के साथ आंदोलन का शंखनाद कर दिया. मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरने के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय सम्राट, मो वाहिद खान, जिला अध्यक्ष विजय यादव ने धरने का नेतृत्व किया. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार नयी नीति के बहाने राज्य के अंदर रोजगार और विकास को एक षड्यंत्र के तहत बाधित करने का काम कर रही है.
राज्य के अंदर एक तरफ जहां एनडीए के शासनकाल में रोजगारपरक कार्यक्रमों को चलाना तो दूर एक भी नयी फैक्ट्रियों को चालू नहीं किया जा सका. इसके विपरीत एक के बाद एक फैसले से बिहार के अंदर गरीब मजदूरों का रोजगार छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नयी खनन नीति की आड़ में राज्य सरकार अपने सात निश्चय की योजनाओं की विफलता को ढकने का काम कर रही है. ताकि आने वाले समय में अपनी विफलता को बालू और गिट्टी जैसे मटेरियल की उपलब्धता का आभाव बताकर विकास में बाधा का रोना रो सके.
राजद नेताओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने राज्य के अंदर कामगार मजदूर, वाहन संचालक, पत्थर मजदूर, भवन निर्माण मजदूर के साथ पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से जूझ रहे आबादी के लिए राजद चरणबद्ध आंदोलन को अंजाम देने में कदापि नहीं चूकेगा. इस मौके पर मौजूद नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, राम नरेश प्रसाद यादव, विनोद राम, रामदेव यादव, मो असलम, रजनीश टाइगर, सनोज प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
मौके पर राजद नेताओं ने धरने के बाद जिलाधिकारी से शिष्टमंडल मिलकर अपना मांग पत्र भी सौंपा. पार्टी नेताओं ने कहा कि नयी खनन नीति के खिलाफ बुधवार को मशाल जुलूस एवं गुरुवार 21 दिसंबर को बिहार बंद के लिए पार्टी कार्यकर्ता और पीड़ित समुदाय सड़क पर उतर कर अपने आंदोलन को सफल बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement