शेखपुरा : जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुरडीह गांव के हनुमान मंदिर के समीप दो ट्रक के आपसी ओवर टेकिंग में एक ही बाइक पर सवार चार लोग बुरी तरह फंस गए. मंगलवार की देर रात्रि के इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी दो अन्य को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. इस घटना में 20 वर्षीय मुनचुन कुमार तथा 19 वर्षीय रौशन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है.
घटना की सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि चुनचुन शेखोपुरसराय बाजार में अपना होटल चलाता है. और छठपर्व को लेकर अपने तीनों स्टाफों को बाइक पर बिठाकर उसके गांव दरोगीबीघा पहुँचाने जा रहा था. इसी क्रम में शेखोपुरडीह गांव के समीप तेज़ गति से आ रही दो ट्रक आपस मे ओवर टेक कर कर रहे थे. हादसे में बाइक के साथ-साथ सवार के परखच्चे उड़ गये.
मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर जख्मी होटल मालिक किशोरी हलवाई का पुत्र चुनचुन कुमार का इलाज पटना एके निजी अस्पताल में चल रह है. जबकि दूसरा जख्मी राजाराम पासवान का इलाज बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा है.