21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के 11 छठ घाटों पर दिया जायेगा अर्घ

तैयारी. छठ घाटों को दिया जा रहा फाइनल टच रतोईया व हसनगंज छठ घाट की विशेष सजावट शेखपुरा : आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए नप जहां एक ग्यारह चिह्नित छठ घाटों पर तैयारी को फाइनल टच देने में जुटा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ महापर्व को लेकर सेवा भावना से श्रद्धालु […]

तैयारी. छठ घाटों को दिया जा रहा फाइनल टच

रतोईया व हसनगंज छठ घाट की विशेष सजावट
शेखपुरा : आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए नप जहां एक ग्यारह चिह्नित छठ घाटों पर तैयारी को फाइनल टच देने में जुटा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ महापर्व को लेकर सेवा भावना से श्रद्धालु खुद अपने दम पर छठ घाटों की सफाई व जीर्णोद्धार कार्य करने में जुटे हैं. जिले में आस्था का महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में शेखपुरा नप अपने 11 छठ घाटों की सफाई के साथ फाइनल टच देने की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है.
नप नगर छठ घाटों में सबसे अधिक मुख्य आकर्षण का केंद्र रतोईया छठ घाट एवं हसनगंज छठ घाट को विशेष रुप से सजाया जा रहा है. दोनों घटों पर नगर परिषद के अलावे आम भागीदारी भी देखी जा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि छठ घाट पर उचित मात्रा में पानी भरने का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के बाद यहां पर सुरक्षा के लिए नागरिक सुविधाओं को बाहर किया जा रहा है.
चार स्थानों पर बनेगा ड्रॉप गेट:
छठ पर्व को देखते हुए घाटों से जुड़े सड़क मार्ग पर छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर चार स्थानों पर ड्राॅप गेट का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर शहर के महादेव नगर से कटारी रोड में जहां गोल्डन चौक पर ड्राॅप गेट बनाया गया है. वहीं कटारी रोड में भी एक ड्राॅप गेट का निर्माण होगा. वहीं दूसरे स्थान रतोईया घाट पर सुनीला फ्यूल सेंटर व एवं तीन मोहानी के समीप गेट का निर्माण कराया जायेगा.रतोईया घाट पर नागरिक सुविधा बहाल करने के लिए जहां नप कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर के खांडपर स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी ठोस पहल कदमी की जा रही है. इस बाबत पूजा समिति के सक्रिय सदस्य भुनेश्वर प्रसाद उर्फ भून्नी जी, सतीश कुमार समाजसेवी, अजय कुमार कारोबारी, पप्पू कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था की जाती है.
इसके साथ ही फर्स्ट एड के साथ शुद्ध जल का भी व्रतियों को सुविधा प्रदान किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें