शेखपुरा : आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर लोगों को एक बार फिर कद्दू के भाव ने बुरी तरह प्रभावित किया. इस वर्ष तो कद्दू के भाव की स्थिति अजीबोगरीब देखने को मिला. सोमवार को दोपहर दो बजे तक सामान्य रूप से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला कद्दू एक घंटे बाद ही तीन बजे दो सौ रुपये प्रति किलो बिकने लगा.
दरअसल सब्जी कारोबारी बबलू कुमार ने बताया कि बाजार में कद्दू के इस भाव को देखते हुए अचानक कीमतों में उछाल आ गया. इसके बाद छठ व्रतियों ने बढ़े हुए कीमतों में ही कद्दू टुकड़ों में खरीदने को विवश दिखे.