ससुराल में ही प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी नवविवाहिता
Advertisement
भाई बन प्रेमिका की विदाई कराने पहुंचा प्रेमी
ससुराल में ही प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी नवविवाहिता शेखपुरा : नगर परिषद के कमासी गांव में प्रेम प्रसंग की एक अजीबोगरीब घटना घटी. इस घटना में प्रेमिका ना तो अपने ससुराल की रह सकी और ना अपने प्यार को पा सकी. दरअसल नालंदा जिले के अस्थामा थाना अंतर्गत रहमान पुर गांव […]
शेखपुरा : नगर परिषद के कमासी गांव में प्रेम प्रसंग की एक अजीबोगरीब घटना घटी. इस घटना में प्रेमिका ना तो अपने ससुराल की रह सकी और ना अपने प्यार को पा सकी. दरअसल नालंदा जिले के अस्थामा थाना अंतर्गत रहमान पुर गांव निवासी संजय चौधरी का पुत्र जितेंद्र कुमार को उसी जिले के मोहनपुर गांव निवासी जुली कुमारी से मोबाइल पर बात करते हुए प्यार हो गया. प्रियंका जूली का विवाह उसके घर वालों ने शेखपुरा नगर परिषद के कामसी गांव में जयचंद नामक युवक से करीब 7 माह पूर्व कराया था.
हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक विवाह के बाद इसी दशहरे में उसकी भी विदाई कराकर ससुराल लाया गया था. लेकिन शुक्रवार की देर रात उसका प्रेमी जितेंद्र चचेरा भाई बनकर भी विदाई कराने जब कमासी पहुंचा, तब प्रियंका के ससुराल वालों ने उसके नैहर से इसकी पड़ताल शुरू की. नैहर वालों ने जब लड़की के विदागरी के लिए किसी को भेजने से इंकार किया, तब ससुराल वाले चकित रह गये. इस क्रम में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया.
प्यार पर लगा कानून का पहरा
दरअसल प्रेम कहानी में जब दोनों प्रेमी युगल ने शादी की रजामंदी जतायी तब दोनों पक्षों के परिवारों ने भी हामी भर दी. इस दौरान खुद पति ने ही पत्नी को उसके प्रेमी के साथ अंतर्जातीय विवाह के लिए कन्या दान करने को तैयार थे. लेकिन दो दिलों के मिलने में जब समाज और परिवार हामी भर दी. तब कानून का पहरा दोनों को जुदा कर लिया. आखिरकार प्रेमिका अपने पिता के घर गयी और प्रेमी को बांड के साथ उसके परिजनों के हवाले कर दिया. इस प्रेम कहानी का अभी समापन नहीं कहा जा सकता है. लेकिन यह कहानी जिस पड़ाव पर पहुंची है. वहां ससुराल वालों से प्रेमिका का रिश्ता टूट जाने के कारण उसका जीवन संकटों के चौराहे पर आ खड़ा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement