शेखपुरा : भाकपा माले द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जन-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. गरीबों पर बढ़ते हमले, जिला प्रशासन के विभागों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, पक्का मकान, रोजगार के अवसर, वासगृह, सामाजिक सम्मान के साथ-साथ जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया.
पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार विजय के नेतृत्व में आयोजित इस जन प्रदर्शन में किसान नेता रामकृपाल सिंह, कमलेश कुमार मानव, सदन रजक, कमलेश प्रसाद सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी. प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता सरकार विरोधी जोर-जोर से नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर नेता केंद्र तथा राज्य सरकार के बराबर रूप से आलोचना कर रहे थे. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ परिवार संपूर्ण देश में सांप्रदायिकता का जहर तेजी से फैला रहे हैं.
बिहार में महागठबंधन की सरकार का टूटना इसी भगवा नीति का परिणाम है. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी आशा बंधी थी. गरीब व दबे कुचले लोगों को भूमि सुधार की संभावना बढ़ी थी.