14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की अनदेखी का आरोप लगा, किया प्रदर्शन

शेखपुरा : भाकपा माले द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जन-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. गरीबों पर बढ़ते हमले, जिला प्रशासन के विभागों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, पक्का मकान, रोजगार के अवसर, वासगृह, सामाजिक सम्मान के साथ-साथ जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन में […]

शेखपुरा : भाकपा माले द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जन-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. गरीबों पर बढ़ते हमले, जिला प्रशासन के विभागों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार, पक्का मकान, रोजगार के अवसर, वासगृह, सामाजिक सम्मान के साथ-साथ जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया.

पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार विजय के नेतृत्व में आयोजित इस जन प्रदर्शन में किसान नेता रामकृपाल सिंह, कमलेश कुमार मानव, सदन रजक, कमलेश प्रसाद सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी. प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता सरकार विरोधी जोर-जोर से नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर नेता केंद्र तथा राज्य सरकार के बराबर रूप से आलोचना कर रहे थे. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ परिवार संपूर्ण देश में सांप्रदायिकता का जहर तेजी से फैला रहे हैं.

बिहार में महागठबंधन की सरकार का टूटना इसी भगवा नीति का परिणाम है. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी आशा बंधी थी. गरीब व दबे कुचले लोगों को भूमि सुधार की संभावना बढ़ी थी.

परंतु अब संघ की गोद में बैठ जाने के बाद भूमि अधिकार की संभावना धूमिल हो गयी है. वक्ताओं ने यहां स्थानीय सतर पर मनरेगा में भ्रष्टाचार, ग्रामीण आवास प्राप्त करने में बिचौलियों का बोलबाला आदि का भी आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से खेती को लाभकारी बनाने, भूमि का अधिकार देते तथा गरीबों को पुलिसिया दमन से बचाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें