शेखपुरा : खनन पदार्थों यानी बालू, पत्थर आदि का परिवहन अब जीपीआरएस युक्त भारवाहक वाहन से ही किया जायेगा. सरकार द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों के आलोक में खनन पदार्थ की ढुलाई में पर्यावरण की रक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. खनन पदार्थ की ढुलाई के पूर्व उसे तिरपाल से ढंकना भी अनिवार्य कर दिया गया है. सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार खनन पदार्थ के परिवहन में खनन चालान के बिना तथा ओवरलोडिंग वाले वाहन को तत्काल जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.
Advertisement
जीपीआरएस युक्त वाहन से होगी माल की ढुलाई
शेखपुरा : खनन पदार्थों यानी बालू, पत्थर आदि का परिवहन अब जीपीआरएस युक्त भारवाहक वाहन से ही किया जायेगा. सरकार द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों के आलोक में खनन पदार्थ की ढुलाई में पर्यावरण की रक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया […]
कार्रवाई करें: परबलपुर. शिवनगर पंचायत के सलालपुर गांव में वार्ड संख्या 13 में सात निश्चय योजनान्तर्गत नाली निर्माण करने में बाधा एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की कोशिश गांव के ही कुछ लोगों द्वारा की जा रही है.
इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
आरोप लगाया है कि गांव के ही महेंद्र पांडेय के पुत्र संजय पांडेय व कैलाश पांडेय के पुत्र विजय पांडेय नाली निर्माण करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ हिलसा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ परबलपुर को आपसी सामंजस्य बैठा कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement