शेखपुरा : आगामी पांच व छह अक्तूबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ जन सत्याग्रह आंदोलन की सफलता को लेकर सीपीआई ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सत्याग्रह की इस लड़ाई में पार्टी कार्यकर्ता लगातार 48 घंटे तक समाहरणालय के कामकाज को पूरी तरह ठप कर देंगे. स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि भ्रष्टाचार के खेल में जहां प्रशासनिक महकमा संरक्षण देकर कालाधन कमाने जुटा है.
वहीं गरीबों की आवाज पूरी तरह दबाने की साजिश की जा रही है. भ्रष्टाचार के इस खेल में गरीबों को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया जा रहा है. इस खेल में पुलिस महकमा ने भ्रष्टाचारियों को खुली छूट दे रखी है. ऐसी व्यवस्था को लेकर सीपीआई चुप बैठने वाली नहीं है. नेताओं ने हुसैनाबाद, छठिआरा समेत एक दो अन्य पंचायतों में गड़बड़ी दिखाकर कागजी खानापूर्ति कर रही है. शेखपुरा के सभी 54 पंचायत में कई योजनाओं का काम केवल कागज पर ही किया गया है.
इन्हीं सवालों को लेकर पांच अक्तूबर को पार्टी कार्यालय से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ आम लोग जुलूस की शक्ल में समाहरणालय के समक्ष पहुंचेंगे और 48 घंटे तक जनता के मुद्दों को लेकर डटे रहेंगे. इस दौरान खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री अशोक कुमार पांडेय, अंचल मंत्री चंद्रभूषण प्रसाद, केदारराम, कर्मचारी यूनियन के नेता आनंदी प्रसाद सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.