शेखपुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पांच और छह अक्तूबर को जिलाधिकारी के सामने गरीब व किसानों की समस्या को लेकर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन के तहत घेराव किया जायेगा. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी द्वारा कई दिनों से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
पार्टी के जिला मंत्री प्रभात पांडेय द्वारा मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. पार्टी कार्यालय कामरेड कार्यानंद शर्मा भवन में इस अवसर पर पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद थे. इस अवसर पर बताया गया कि सरकार की नीतियों से गांव और किसानों में खासा रोष है. इस रोष का प्रदर्शन पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष किया जायेगा.