28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट हाइवे को किया जाम विरोध. ताजिया जुलूस पर बिजली का तार गिरने के बाद हंगामा

विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई हो झुलसे लोगों के बेहतर इलाज की मांग शेखोपुरसराय : थाना क्षेत्र के चरुआवां गांव के दरोगी बीघा टोले में पिछले दिनों ताजिया का जुलूस पर हाइटेंशन विद्युत तार गिर जाने के बाद गुस्साये लोगों ने सोमवार को बरबीघा-वारिसलीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस मौके पर ग्रामीण लापरवाह […]

विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई हो

झुलसे लोगों के बेहतर इलाज की मांग
शेखोपुरसराय : थाना क्षेत्र के चरुआवां गांव के दरोगी बीघा टोले में पिछले दिनों ताजिया का जुलूस पर हाइटेंशन विद्युत तार गिर जाने के बाद गुस्साये लोगों ने सोमवार को बरबीघा-वारिसलीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया.
इस मौके पर ग्रामीण लापरवाह विद्युत अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कारवाई की मांग और झुलसे लोगों की बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे. इस हादसे में स्थानीय निवासी व जख्मी मो. फ़हद के बेहतर इलाज कराने के लिए बरबीघा-वारिसलीगंज सड़क मार्ग को दो घंटे तक बाधित रखा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गुस्साए लोगों ने राहगीरों के साथ नोक झोंक भी की.
इसके साथ ही आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर नारेबाजी की. मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने ताजिया निकलने के लिए लाइन कटवा दिया था. गांव से करीब छः ताजिया जुलूस निकलना था. दो ताजिया जुलूस निकल चुका था. इसके बाद तीसरे ताजिया जुलूस निकलते ही बिजली आ गई. मौके पर ही लटकते हाईटेंशन तार से करंट की चपेट में आ जाने से करीब दर्जन भर लोग मामूली रूप से आहात हुए जबिक दो लोगों की स्थिति अब भी नाजुक बनी है. इस घटना के लिए ग्रामीणों ने पूरी तरह विद्युत विभाग को जिम्मेवार ठहराया है. ग्रामीणों ने कहा की एक तो यहां विद्युत तार की जर्जर अवस्था को लेकर सैकड़ों शिकायत के बाद एक बार भी कार्रवाई नहीं हुई.
इसके पूर्व करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी उसी घटना स्थल पर ही बरात से भरी यात्री बस करंट की चपेट में आ गयी थी. इसके बाद भी स्थितियों में सुधार नहीं हो रहा है. इस दरम्यान बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष पवन कुमार एवं डीसीएलआर समेत अन्य पदाधिकारी ने कड़ी मशक्कतों और आश्वासनों के वाद यातायात को पुनः बहाल किया. इसके वाद चरुआवा गांव में समाजिक लोगों ने बैठक कर पदाधिकारियों के साथ मामला सुलझाने की पहल जारी है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें