Advertisement
पोस्टमास्टर पर विजिलेंस व पोस्टल विभाग सख्त
मनरेगा में घोटाले का मामला ग्रामीणों की शिकायत पर नवीनगर ककरार पहुंचे अिधकारी मुखिया पर भी दर्ज की गयी है प्राथमिकी शेखपुरा : जिले के हुसैनाबाद पंचायत में मनरेगा घोटाले में कार्रवाई की जद अब नवीनगर ककरार के पोस्टमास्टर अमजद अली पर आनेवाली है. इस क्रम में तीन दिन पहले मनरेगा घोटाले को खंगालने विजिलेंस […]
मनरेगा में घोटाले का मामला
ग्रामीणों की शिकायत पर नवीनगर ककरार पहुंचे अिधकारी
मुखिया पर भी दर्ज की गयी है प्राथमिकी
शेखपुरा : जिले के हुसैनाबाद पंचायत में मनरेगा घोटाले में कार्रवाई की जद अब नवीनगर ककरार के पोस्टमास्टर अमजद अली पर आनेवाली है. इस क्रम में तीन दिन पहले मनरेगा घोटाले को खंगालने विजिलेंस व पोस्टल डिपार्टमेंट की टीम नवीनगर ककरार पहुंची थी.
इस दौरान पोस्टमास्टर टीम के हाथ नहीं लगे़ वह फरार थे़ घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विजिलेंस की टीम में शामिल आधा दर्जन अधिकारी एवं पोस्टल डिपार्टमेंट के दो अधिकारी नवीनगर ककरार पहुंचे थे और पोस्टऑफिस स्थल का जायजा लिया था. पोस्टमास्टर के फरार होने के कारण जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. ज्ञात हो कि पंचायत के मनरेगा घोटाले में जांच टीम ने वर्ष 2008 से ही घोटाले की शुरुआत होने का खुलासा किया था.
इस मामले में ग्रामीणों के लगाये गये आरोप के मुताबिक इस पोस्टऑफिस में फर्जी तरीके से खाता खोल कर मनरेगा योजना में मजदूरी की निकासी की गयी थी. इस मामले में चार मृत लोगों के नाम पर 10 नाबालिग खाताधारियों के नाम पर भी मनरेगा की फर्जी निकासी की गयी थी.
मनरेगा घोटाले के इस मामले में पंचायत के अंदर करोड़ों रुपये की निकासी में अनियमितता सामने आने की बात कही जा रही है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि मनरेगा योजना में सभी 1448 जॉब कार्डधारियों में एक हजार से अधिक खाताधारी का पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मजदूरी का भुगतान किया जाना था, लेकिन इस भुगतान में आरोपित पोस्टमास्टर की मिलीभगत से बड़ी राशि की फर्जी निकासी कर ली गयी. ज्ञात हो कि इस मामले में पोस्टमास्टर एवं पंचायत के मुखिया आलोक कुमार के विरुद्ध पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement