33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सुधार में उठायेंगे हर जरूरी कदम: उपेंद्र

बोले,प्रद्युम्न हत्या कांड में हर जिम्मेदार पर हो रही कार्रवाई शेखपुरा : केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए सरकार कई बिंदुओं पर काम कर रही है. निजी विद्यालयों में शिक्षा की बदहाली पर कड़े कानून के तहत शिकंजा कसने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा के […]

बोले,प्रद्युम्न हत्या कांड में हर जिम्मेदार पर हो रही कार्रवाई

शेखपुरा : केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए सरकार कई बिंदुओं पर काम कर रही है. निजी विद्यालयों में शिक्षा की बदहाली पर कड़े कानून के तहत शिकंजा कसने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रद्युम्न हत्याकांड एक दर्दनाक घटना है. इस घटना में जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सरकार काम कर रही है. इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर काम चल रहा है.
बिहार में शिक्षा के हालात पर उन्होंने कहा की व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कटिबद्ध है. जमुई से पटना लौट रहे केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के काफिले का शेखपुरा में सैकड़ों की तादाद में जुटे समर्थकों ने स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री के अलावा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, वरिष्ठ नेता नागमणि कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ का समर्थकों ने स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया. पहली बार शेखपुरा में समर्थकों का उत्साह देख कर केंद्रीय मंत्री गदगद हो गये. उन्होंने कहा कि शेखपुरा में पिछले दिनों आयोजित जिला सम्मेलन में नहीं आने के लिए खुद को क्षमा प्रार्थी बताया. साथ ही निकट भविष्य में शेखपुरा आकर इसकी भरपाई करने का मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया.
शनिवार को शहर के बाई पास तीन मुहानी के समीप पार्टी नेता विपिन चौरसिया, रवींद्र कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, साकेत कुमार चंदन एवं शेखपुरा छात्र संगठन के राजीव कुमार, गुड्डू कुमार, प्रेम गुप्ता ने काफिले में शामिल मंत्री और नेता जितेंद्र नाथ को फूल मालाओं से लाद दिया. रालोसपा के शिक्षा सुधार सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ पार्टी नेता भगवान सिंह कुशवाहा, अंगद कुशवाहा, रामबिहारी सिंह, जितेंद्र नाथ, रामचंद्र ठाकुर,
हिमांशु पटेल, मालती कुशवाहा पिछले तीन दिनों से भागलपुर बांका एवं जमुई के कार्यक्रम में शिरकत कर काफिले के साथ शेखपुरा पहुंचे थे. इस मौके पर पार्टी नेता देवेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कसार सहायक थाना क्षेत्र के करीमा बिगहा अपहरण कांड में साजिश के तहत बेगुनाहों को फंसाने के मामले में आवेदन सौंप कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें