नानपुर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ, सीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा पूजा समितियों के सदस्य, पंचायत जनप्रतिनिधि व विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी शामिल हुए. मौके पद सर्वसम्मति से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से दोनों ही त्योहारों को मनाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने 15 सितंबर तक हर हाल में अनुज्ञप्ति की प्रक्रिया को पूरा करने की अपील की.
साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की. उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को विधि-व्यवस्था बनाये रखने में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया. पूजा समिति के सदस्यों ने प्रतिमा विसर्जन मार्ग को दुरुस्त करने का प्रस्ताव दिया. मौके पर राज प्रखंड अध्यक्ष सह मझौर मुखिया मो सउद, नानपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार कुन्नू व जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष सह नानपुर प्रमुख मुकेश कुमार लाल के अलावा पुअनि सुकन सहनी,
जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अली, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह उर्फ पप्पू, मुखिया नजरे आलम, जियाउल्ला परवेज, ब्रजेश गौरव, नीरज कुमार सिंह, पंसस मो जाकिर, मोसाहिद रजा व सुदिष्ट ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.