शेखपुरा : बरबीघा नगर परिषद् के लिए सोमवार को 19 नामांकन पत्र दाखिल किया गया. यहां छह अगस्त को मतदान होगा. नामांकन का काम 13 जुलाई तक जारी रहेगा. नामांकन का काम पांच जुलाई से ही चल रहा है. अभी तक कुल 41 नामांकन पत्र दायर किया जा चुका है. बरबीघा नगर परिषद् का क्षेत्र 26 वार्डों में फैला हुआ है. तेज मूसलाधार बारिश के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. जिला प्रशासन द्वारा नामांकन के लिए जिला मुख्यालय में डीसीएलआर मो़ युनूस अंसारी ने बताया कि सोमवार को बरबीघा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 से नरेश प्रसाद,
राकेश कुमार तथा रंजन राम चंद्रवंशी ने नामांकन किया. उसी प्रकार 24 नंबर वार्ड से मीना कुमारी, 08 नंबर से सीमा कुमारी, वार्ड संख्या 03 से भूषण प्रसाद, वार्ड संख्या 22 से विकास कुमार, 24 से चंदा देवी, 11 से अजय कुमार, 23 से रिंकु कुमारी, 13 से रंजना कुमारी, 06 से सिया देवी, 13 से रंजू देवी, 24 से हेमा देवी, 26 से सुनीता देवी, 18 से सतीश कुमार विद्यार्थी, 23 से सरिता देवी, 04 से बेबी देवी तथा वार्ड संख्या 22 से अशरफी मांझी का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र की जांच 14 तथा 15 जुलाई को की जायेगी तथा 17 जुलाई तक नाम वापस लिया जा सकता है और उसी दिन सभी चुनाव मैदान में रह गये उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. उधर नामांकन पत्र भरने के समय सीमा समाप्त नजदीक आने के साथ ही बरबीघा नगर क्षेत्र के राजनैतिक सरगरमी परवान चढ़ना शुरू कर दिया है.