24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

विरोध. बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति को लेकर लोगों का भड़का आक्रोश शेखपुरा-लखीसराय मार्ग को किया जाम शेखपुरा : बिजली विभाग द्वारा अनियमित बिजली आपूर्ति किये जाने को लेकर भड़के ग्रामीणों ने शेखपुरा-लखीसराय मार्ग में पड़ने वाले सिरारी के पास सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान सड़कों पर बैठ कर ही घंटों धरना […]

विरोध. बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति को लेकर लोगों का भड़का आक्रोश

शेखपुरा-लखीसराय मार्ग को किया जाम
शेखपुरा : बिजली विभाग द्वारा अनियमित बिजली आपूर्ति किये जाने को लेकर भड़के ग्रामीणों ने शेखपुरा-लखीसराय मार्ग में पड़ने वाले सिरारी के पास सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान सड़कों पर बैठ कर ही घंटों धरना दिया. सड़क जाम की समस्या से यातायात घंटों प्रभावित रहा. यात्री वाहन से लेकर मालवाहक वाहन सड़कों पर कतार में घंटों खड़े रहे. मौके पर सिरारी ओपी पुलिस प्रभारी पहुंचकर सड़क जाम की समस्या को खत्म करने का भरपूर प्रयास किया.
लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के सामने उनका नहीं चल सका. ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी और एसडीओ को घटना स्थल पर पहुंचने को लेकर अड़े रहे. बिजली को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद के उपाध्यक्ष व राजद नेता रंजीत सिंह उर्फ बुद्धन भाई ने मौके पर बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग महसार पंचायत में नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं करता है. बिजली ठप कर बेवजह घंटों आपूर्ति बाधित रखते हैं. पचना फीडर की आपूर्ति बदतर हालत बनी रहती है. हल्की से तेज हवा चली नही कि बिजली गुल कर दी जाती है. मतलब पिछले छह महीने से अनियमित बिजली को लेकर ग्रामीण परेशान है. शिकायत करने जब ग्रामीण बिजली विभाग के पदाधिकारी के पास जाते हैं, तो पदाधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं रहते है. मजबूरन ग्रामीणों को सड़क पर बिजली को लेकर उतरना पड़ा. बुद्धन ने कहा कि जहां भी सड़क पर आंदोलन या जाम होती है. इसके लिये जनता नहीं पदाधिकारी जिम्मेवार होते हैं. जनता की समस्या को पदाधिकारी दूर ही कर देंगे तो सड़क पर आंदोलन या जाम ही क्यों होगा. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा का जहां बिल्कुल ख्याल नहीं रखते. वहीं बस केवल बिजली बिल भेज कर पैसे वसूलना जानते हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उसके बाद भी अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो इसी प्रकार चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. बहरहाल घंटों तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी समझाये बुझाये जाने के पश्चात जाम तोड़ा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें