जांच पुलिस टीम ने योजनाओं को खंगाला, मुखिया, दो पीओ समेत 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
Advertisement
मनरेगा योजना में गबन मामले में कार्रवाई
जांच पुलिस टीम ने योजनाओं को खंगाला, मुखिया, दो पीओ समेत 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी के मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी के बाद पुलिस टीम ने योजनाओं को खंगाला. इस दौरान शुक्रवार को हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे […]
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी के मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी के बाद पुलिस टीम ने योजनाओं को खंगाला. इस दौरान शुक्रवार को हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे अरियरी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार इस मामले में जांच करने विभिन्न स्थानों पर पहुंचे.
इस दौरान हुसैनाबाद में रविंद्र महतो के खेत से दिग्धी पर स्थित पीसीसी ढलाई, रविंद्र महतो के खेत से कैलाश महतो के खेत तक पैन उड़ाही, उपेंद्र महतो के खेत के पास पुल निर्माण, मुसहरी में पुल निर्माण, नवीनगर के ककरार ईदगाह तक अलंग समेत अन्य योजनाओं की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस पंचायत में कुल 54 योजनाओं में जांच की जायेगी. गौरतलब है कि हुसैनाबाद पंचायत में मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर डीएम के निर्देश पर अरियरी थाने में पंचायत मुखिया आलोक कुमार समेत 12 लेागों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी थी. प्राथमिकी में मुखिया के अलावे अरियरी प्रखंड के वर्तमान प्रोग्राम ऑफिसर व गुलजारबाग पटना निवासी मो. असलम हुसैन, लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड में पदस्थापित प्रोग्राम ऑफिसर हरिओम प्रसाद के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह दोनों प्रोग्राम ऑफिसर पूर्व में शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में ही पदस्थापित थे.
इस प्रािामिकी में घाट कोसुम्भा प्रखंड के पीटीए नरेंद्र कुमार, शेखपुरा के पीटीए कन्हैया दयाल, अरियरी के पीटीए आलोक कुमार, शेखपुरा के पीटीए राजेश कुमार के आलवे शेखपुरा प्रखंड के कैथवां पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, चेवाड़ढ़ प्रखंड के एकरामा ग्राम पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक देवानंद कुमार, अरियरी के हुसैनाबाद पंचायत के पीआरएस राजेश कुमार एवं कनीय अभियंता व भीक्षमपुर नवादा निवासी अरूण कुमार तरूण,
लखीसराय बढ़हिया निवासी व हुसैनाबाद पंचायत के पंचायत सचिव रामनरेश पासवान के विरूद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस प्राथमिकी में अभियुक्त बने वैसे अधिकारियों और कर्मी भी है जो अभी दूसरे जिले प्रखंड अथवा पंचायत में पदस्थापित है तथा वह गबन की घटना के दौरान शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड अथवा हुसैनाबाद पंचायत में पदसथापित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement