जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप
शेखपुरा : जिले के बरबीघा प्रखंड के केवटी पुलिस चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के दर्जन भर की संख्या में बूढ़े कानून व्यवस्था के लिए कथित तौर पर खतरा उत्पन्न करने वाले बन बैठे हैं. अनुमंडल दंडाधिकारी ने इस संबंध में दबंगों के खिलाफ शांति बनाये रखने की गारंटी को लेकर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गयी है.
इस बात से आहत वृद्ध जनों ने बुधवार को एसडीएम न्यायालय में आकर न्याय की गुहार लगायी और इस कानूनी कार्रवाई से छूट की मांग की है. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि उम्र के इस पड़ाव में शांति भंग करने वालों में 82 वर्षीय बनवारी यादव, तनिक यादव, 72 वर्षीय रामाशीष यादव, 75 वर्षीय विशेश्वर यादव, 60 वर्षीय नवल यादव, 42 वर्षीय विपिन यादव, 65 वर्षीय कैलाश यादव, 65 वर्षीय सकलदेव यादव, 75 वर्षीय बबलू यादव, 58 वर्षीय कपिल यादव, 85 वर्षीय कामेश्वर यादव, रंजन यादव आदि का नाम शामिल है.
इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व लक्ष्मीपुर गांव में बरबीघा के अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे इन लोगों को वहां से हटाया था. इस भूमि पर से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए 2007 से ही कार्रवाई चल रही थी. 2014 में इसे अतिक्रमण मुक्त करने के बाद पुन:
इन लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. दूसरी ओर इन लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि ये सभी इस भूमि पर पिछले 25-30 वर्षों से निवास कर रहे हैं. इस भूमि पर हटाने तथा इन लोगों पर धारा 107 के तहत की जाने वाली कार्रवाई बेवजह तथा परेशान करने वाली है.