17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर महिला सरपंच ने 40 हजार ठगे

दुस्साहस. रुपया वापस मांगने पर पीड़ित परिवार को दे रही है धमकी राजनैतिक दल के एक नेता को बीडीओ बताकर सरपंच ने ठगा रुपया पीड़िता ने डीएम, व लोक जन शिकायत केंद्र में दिया है आवेदन इस मामले में सरपंच ने आरोपों को बेबुनियाद बताया अरियरी (शेखपुरा) : पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने में […]

दुस्साहस. रुपया वापस मांगने पर पीड़ित परिवार को दे रही है धमकी

राजनैतिक दल के एक नेता को बीडीओ बताकर सरपंच ने ठगा रुपया
पीड़िता ने डीएम, व लोक जन शिकायत केंद्र में दिया है आवेदन
इस मामले में सरपंच ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
अरियरी (शेखपुरा) : पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी अहम भूमिका निभाने की बजाय एक महिला सरपंच द्वारा नौकरी दिलाये जाने के नाम पर एक गरीब परिवार को चालीस हजार रुपये का चूना लगाये जाने का मामला सामने आया है. हद तो यह है कि सीधे-साधे इस परिवार को अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत महिला सरपंच रानी देवी ने बड़े ही शातिर तरीके से न केवल ठगी का शिकार बनाया. बल्कि उस परिवार को पूरी तरह विश्वास में लेने के लिए उनके समक्ष एक राजनैतिक दल के व्यक्ति को यह कह कर सामने कर दिया कि ये अरियरी बीडीओ हैं. इन्हीं के द्वारा नौकरी लगायी जायेगी.
ऐसे में आनन-फानन में अपने बेरोजगार बेटे को नौकरी की आस में पीड़िता ने महिला सरपंच के हाथों में ₹40000 रख दिये. परंतु इस परिवार को झटका उस समय लगा जब 7 महीने बीत जाने के बावजूद उसके बेटे को न तो कोई नौकरी मिली. जब उन्होंने वापस पैसे की मांग की तो महिला सरपंच ने झूठे मुकदमे की धमकी दे डाली. इस मामले को लेकर पीड़िता व शहर के कटरा चौक स्थित चमर टोली निवासी वीरेंद्र चौधरी की पत्नी सावित्री देवी ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगई दिखाने वाली महिला सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत की सरपंच व देवपुरी निवासी रानी देवी उसके घर आयी थी. और सरपंच ने कहा कि आपका बेटा बेरोजगार हैं. ऐसे में सरपंच होने के नाते उसे ग्राम कचहरी में नौकरी लगवा सकते हैं. यह सब उनके हाथ में हैं. महिला सरपंच की बातों में पीड़िता आ गयी. सरपंच ने नौकरी के बदले ₹40000 की मांग की और इस सीधे-सादे परिवार को अपने विश्वास में लेने के लिए महिला सरपंच उनके घर के पास एक राजनैतिक दल के नेता को भी लेकर पहुंची और उनका परिचय अरियरी बीडीओ साहब के रूप में कराया. बताया जाता है कि वह नेता अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत अंतर्गत बेलछी गांव का रहने वाला है. जिसके बाद महिला को विश्वास हो गया कि उसका बेटा को नौकरी मिल जायेगी और उसने ₹40000 दे दिये परंतु इस परिवार को न तो नौकरी मिली और न ही अब उसके पैसे वापस मिल रहे हैं. पीड़िता ने इस मामले में डीएम, पंचायती राज पदाधिकारी एवं लोक जन शिकायत निवारण केंद्र में आवेदन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगायी है. बहरहाल महिला सरपंच के इस कारनामे की चर्चा अब जोर पकड़ने लगा है. हालांकि इस मामले में सरपंच ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें