शेखपुरा : नगर पर्षद के सभापति तथा उपसभापति के चयन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं इसका चयन 09 जून शुक्रवार को निर्धारित किया गया है. चयन की पूरी प्रक्रिया समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस कार्य में पारदर्शिता को लेकर बेगूसराय के अपर समाहर्ता को यहां प्रेक्षक कर भेजा है नगर पर्षद में यहां 27 वार्ड पार्षदों ने जीत का सेहरा पहना है.
27 वार्ड के नगर पर्षद के लिए कम से कम 14 वार्ड पार्षदों के समर्थन प्राप्त करने वाले को ही सभापति के महत्वपूर्ण पद की प्राप्ति हो सकेगी. इस पद को पाने के लिए यहां निर्वाचित वार्ड पार्षदों के बीच जबरदस्त कश्मकश देखी जा रही है. इस महत्वपूर्ण पद को हथियाने के लिए वार्ड पार्षदों का खेमा गोलबंद करने में लगा हुआ है. वार्ड पार्षदों के बीच कशमकश तथा चुनाव को लेकर व्याप्त तनाव के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम भी उसी प्रकार किये गये हैं. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभापति के चयन के लिए समाहरणालय के सभागार में पहुंचने के पूर्व तीन स्तर पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा.
सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग का कार्य शुरू कर दिया है. समाहरणालय में प्रवेश के पूर्व ही सभी वार्ड पार्षदों को वाहन छोड़ देना होगा. वहां से किये गये बैरिकेटिंग के बीच से अनुमंडल कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे. समाहरणलय के प्रवेश द्वार पर उस नि इस चुनाव तक वार्ड पार्षद के अलावा किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. इस चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है तथा प्रशासन इस उत्तेजना व जिज्ञासा के बीच सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती है.