18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा पर नियुक्त कर्मियों काे मिलेगा बढ़ा मानदेय

बजट. प्रबंध पर्षद की बैठक में व्यय प्रस्ताव का अनुमोदन शिवहर : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में अध्यक्ष जिला परिषद सह प्रबंध पर्षद नीलम देवी की अध्यक्षता व प्रभारी डीएम सह निदेशक प्रबंध पर्षद सह एडीएम मनन राम की देखरेख में प्रबंध पर्षद की बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीआरडीए (प्रशासन)शीर्ष अंतर्गत वित्तीय […]

बजट. प्रबंध पर्षद की बैठक में व्यय प्रस्ताव का अनुमोदन

शिवहर : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में अध्यक्ष जिला परिषद सह प्रबंध पर्षद नीलम देवी की अध्यक्षता व प्रभारी डीएम सह निदेशक प्रबंध पर्षद सह एडीएम मनन राम की देखरेख में प्रबंध पर्षद की बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीआरडीए (प्रशासन)शीर्ष अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-18 के लिए व्यय प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.
बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल बजट की राशि 56.700 लाख है. जिसको मद वार व्यय किया जाना है. इसके तहत वेतन मद में 46.500 लाख, यात्रा भत्ता मद में 0.350 लाख, इंधन व वाहन मरम्मत मद में 2.500 लाख, कार्यालय मद में 3.750 लाख, दूरभाष मद में 0.100 लाख व विविध में 3.500 लाख व्यय का बजट है.
बैठक में विभागीय पत्रांक 199664 दिनांक 4.9.14 के आलोक में डीआरडीए प्रशासन शीर्ष अंतर्गत संविदा पर नियुक्त कर्मियों का मानदेय वृद्धि व दिनांक 01.8.2014 से भुगतान का अनुमोदन किया गया. संविदा पर नियुक्त कर्मियों को देय यात्रा एवं दैनिक भत्ता, चिकित्सा भत्ता, प्रदत्त अन्य सुविधाओं का दिनांक 1 अगस्त 2014 से भुगतान का अनुमोदन किया गया. वही ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 से 15-16 के अंकेक्षण के लिए चयनित सनदी लेखाकार का अनुमोदन किया गया. बैठक में डीआरडीए शीर्ष अंतर्गत व्यय की गयी राशि की समीक्षा व अनुमोदन के लिए पटल पर रखा गया.
बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कार्यरत व स्वीकृत बल की स्थिति की जानकारी दी गयी. बताया गया कि कुल स्वीकृत बल 40 हैं. जिसमें कार्यरत बल मात्र आठ हैं. जबकि 32 बल रिक्त हैं. अर्थात 40 स्वीकृत बल के विरुद्ध आठ कर्मियों के सहारे चल रहा है. ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय. परियोजना निदेशक के प्रभार में अपर समाहर्ता, परियोजना पदाधिकारी के प्रभार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी हैं. बैठक में जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 अद्यतन में संचालित योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. मौके पर स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन, सभी विभागों के पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल, बीडीओ तरियानी संजय कुमार सिंह, डुमरी कटसरी अरूण कुमार, पिपराही अजय कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें