तैयारी. मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जुलाई में जिलेभर में चलेगा विशेष अभियान
Advertisement
18 से 21 वर्ष के वोटरों का जुड़ेगा नाम
तैयारी. मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जुलाई में जिलेभर में चलेगा विशेष अभियान शिवहर : डीएम राजकुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में नव निर्वाचकों पर फोकस करते हुए जुलाई माह 2017 में छूटे हुए निर्वाचकों को पंजीकृत करने का विशेष अभियान चलेगा. इसमें मुख्य […]
शिवहर : डीएम राजकुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में नव निर्वाचकों पर फोकस करते हुए जुलाई माह 2017 में छूटे हुए निर्वाचकों को पंजीकृत करने का विशेष अभियान चलेगा. इसमें मुख्य फोकस 18 से 21 वर्ष के युवा होंगे.
कहा कि विशेष अभियान के तहत आठ जुलाई 2017 से 22 जुलाई 2017 तक सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जायेगा. विशेष अभियान के अवधि में बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर पात्र आवेदकों विशेषकर 18 से 19 वर्ष व 21 आयु वर्ग तक प्रारूप 6 संग्रहित करेंगे. बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का सूत्र वाक्य है कोई मतदाता छूटे नहीं.
इसी कड़ी में 01.01 2017 की अहर्ता तिथि के आधार प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक सूची की अशुद्धियों को दूर करने व पात्र निर्वाचकों के निबंधन को उच्चतम सीमा तक ले जाने के लिए सत्त अद्यतीकरण की अवधि का सदुपयोग किया जाना है. इस दौरान एक जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक की अवधि में विशेष अभियान के अंर्तगत 18-19 वर्ष की आयु के पात्र युवा नागरिकों के पंजीकरण को उच्चतम सीमा तक ले जाने का प्रयास किया जाना है. बताया कि 22 शिवहर विधानसभा में फिलहाल कुल मतदाताओं की संख्या 2,77,667 है. जिसमें 1,47,964 पुरुष व 1,2,692 महिला व 11 अन्य मतदाता शामिल हैं.
10 को पोस्टमार्टम हाउस व 15 को केंद्रीय विद्यालय का होगा उद्घाटन : जिलाधिकारी ने कहा कि शिवहर जिला के बहुप्रतिक्षित मांग पोस्टमार्टम शिवहर में हो, यह मांग 10 जून को पूरा होने जा रहा है. अब कोई भी शव पोस्टमार्टम कराने के लिए सीतामढ़ी नहीं जायेगा. डीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण अंतिम चरण में है . जिसका उद्घाटन 10 जून होगा. वही केंद्रीय विद्यालय भवन का भी उद्घाटन 15 जून को हो जायेगा. जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. मौके पर एसडीओ अफाक अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार, डीपीआरऔ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement