19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों के हित में काम कर रही भाजपा

शिवहर : भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यकों के हित में जो कार्य किया है. वही वर्षों से केंद्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस नहीं कर सकी है. भाजपा का कार्य कांग्रेस के लिए टास्क है. जिसको पूरा करने के लिए कांग्रेस को होमवर्क करना होगा. भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ भारत को प्रगति […]

शिवहर : भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यकों के हित में जो कार्य किया है. वही वर्षों से केंद्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस नहीं कर सकी है. भाजपा का कार्य कांग्रेस के लिए टास्क है. जिसको पूरा करने के लिए कांग्रेस को होमवर्क करना होगा. भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर कराने के लिए कृतसंकल्पित है.

कहा कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं. उक्त बातें भाजपा के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. तुफैल अहमद कादरी ने कही. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर विस्तारक कार्यक्रम के तहत शिवहर पहुंचे श्री कादरी ने हनुमान नगर, शेखटोली, दुम्मा हिरौता आदि कई गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने भाजपा के मजबूती के लिए कार्य करने की अपील कार्यकर्ताओं से की.
बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष मोजीवूर रहमान सल्फी ने किया. मौके पर अनवारूल हक, मो. मुमताज,जफीर, रईस आलम, जिला महामंत्री शिवशंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष नंद किशोर चौधरी, मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, शिवलला सिंह, प्रदीप कुमार सोनू,डॉ रामबहादुर गुप्ता, रामकृष्ण, पंकज पांडेय, अनिल सिंह, राजीव पांडेय समेत कई मौजूद थे.
सीतामढ़ी . भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो हर एक पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ होता है, लेकिन भाजपा का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सबसे जुदा है. भाजपा के किसी भी कार्यक्रमों की शुरुआत व समापन वंदे मातरम से होता है. मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, मो अहमद, मो तौहीद अंसारी, अरविंद तिवारी, मो असगर अंसारी, मानकेश्वर सिंह, महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शाहिन प्रवीन व मीडिया प्रभारी सुधांशु शेखर झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें