शिवहर : विगत दो दिनों से हुई रिमझिम वर्षा से नगर की भोली सूरत बदरंग हो गयी है. हर गली मोहल्लों के साथ सड़कों पर जल जमाव का नजारा दिख रहा है.
Advertisement
शिवहर में बारिश से सड़कों पर चलना मुश्किल
शिवहर : विगत दो दिनों से हुई रिमझिम वर्षा से नगर की भोली सूरत बदरंग हो गयी है. हर गली मोहल्लों के साथ सड़कों पर जल जमाव का नजारा दिख रहा है. गंदगी व कीचड़ नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है. वही इस रिमझिम वर्षा से जनजीवन भी अस्त व्यस्त सा हो […]
गंदगी व कीचड़ नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है. वही इस रिमझिम वर्षा से जनजीवन भी अस्त व्यस्त सा हो गया है.
जगदीश नंदन सिंह द्वार से यूको बैंक होकर गर्ल्स हाइस्कूल होते गुदड़ी बाजार तक जल जमाव की स्थिति कायम है. इस पथ पर पैदल यात्री का चलना मुश्किल है. चौंकाने वाली बात है कि इस पथ के सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार वाले अभियंता नाली निर्माण की बात भूल गये . वही नगर की कायाकल्प करने की योजना तैयार करने वाले प्रतिनिधि सुधि लेने की फुरसत नहीं रही.जीरो माइल से पेट्रोल पंप तक सड़क की स्थिति किसी से छिपा नहीं है.
रजिस्ट्री चौक से ब्लॉक रोड, वार्ड 3 में जाने वाली सड़क भी गंदगी व कीचड़ से भरी है. जो व्यवस्था की पोल खोल रही है. हालांकि नगरवासी नगर की नारकीय व्यवस्था के लिए एनएच 104 के संवेदक व अभियंताओं को जिम्मेवार मान रहे हैं. जिनके कछुए की गति कार्यशैली के कारण नगर में सड़क निर्माण कार्य लंबित है. नाली व सड़क के बीच की खाई को नहीं भरा गया है.
जिसके कारण जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अगर बरसात से पूर्व विभाग द्वारा कार्य को पूरा नहीं कराया गया. तो बरसात में नगर के लोगों के घरों में पानी होगा. शहर टापू के रूप में परिवर्तित नजर आयेगा. नगरवासी के लिए घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. विगत दिनों नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंधीर लाल ने नगर की स्थिति के लिए एनएच 104 निर्माण की गति पर सवाल खड़ा करते हुए चिंता व्यक्त की थी.
डीएम राजकुमार ने भी एनएच 104 सड़क निर्माण की जांच का आदेश कार्यपालक अभियंता को देते हुए नाली व सड़क के बीच की खाई को भरने का निर्देश दिया है.इधर वर्षा से गेहूं की कटनी कार्य पूरा नहीं कर पाने वाले किसानों को भी क्षति हुई है. जिससे किसानों के ललाट पर चिंता की रेखाएं खिंची नजर आने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement