शिवहर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में गुरुवार को दूसरे दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन एसडीओ कार्यालय में दाखिल किया है .
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन पांच ने दाखिल किये परचे
शिवहर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में गुरुवार को दूसरे दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन एसडीओ कार्यालय में दाखिल किया है . प्रथम दिन चार व दूसरे दिन कुल पांच सहित अब तक नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं. जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद दो दिनों के अंदर […]
प्रथम दिन चार व दूसरे दिन कुल पांच सहित अब तक नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं. जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद दो दिनों के अंदर कुल 56 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाये हैं.नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को वार्ड 3 से राम बालक राय, वार्ड 7 से रईस मियां, वार्ड 8 से राबिया खातुन ,वार्ड 14 से कमलेस साह व वार्ड 15 से गुलशन खातून ने नामांकन के परचे दाखिल किये. दूसरे दिन दो महिला व तीन पुरुष ने परचे दाखिल किये.
दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं
बेलसंड : बेलसंड नगर पंचायत चुनाव के तहत जारी नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका. नामांकन को प्रतिनियुक्त कर्मी व अधिकारी नामांकन स्थल पर तैनात रहे. लेकिन एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंच सके.
जुलूस के साथ आनेवालों पर कार्रवाई: सीतामढ़ी. सदर एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी संजय कृष्ण ने बताया कि आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. विधि-व्यवस्था को लेकर धारा-144 लागू करने के साथ ही नामांकन कार्यालय के बाहर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. अभ्यर्थियों के लाउडस्पीकर व जुलूस के साथ या नारेबाजी करते नामांकन केंद्र पर आने पर पाबंदी लगायी गयी है. नियमों के उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बैनर वाले प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई
एसडीओ श्री कृष्ण ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाये जाने की बात सामने आ रही है. किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी या निजी भवनों पर किसी प्रकार के चुनावी बैनर-पोस्टर लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है. नियमों को गंभीरता के साथ पालन कराया जा रहा है. आचार संहिता वाले क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा पहले से ही लगाये गये बैनर-पोस्टर को भी जब्त किया जाएगा और ऐसे प्रत्याशियों के विरुद्ध निश्चित रूप से आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement